Tuesday, Oct 03, 2023
-->
kangana ranaut speak on movie mafia

मूवी माफिया पर खुलकर बोलीं कंगना, कहा- मीडिया को मेरे खिलाफ किया जाता है इस्तेमाल

  • Updated on 7/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'जजमैंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) के सॉन्ग लॉन्च (Song Launch) से शुरू हुआ कंगना (Kangana Ranaut) और पत्रकार (journalist) के बीच का विवाद एक्टर बनाम मीडिया (Media) का रूप ले चुका है। इस मामले के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना को बैन कर दिया है। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड (Entertainment Journalist Guild) का समर्थन प्रेस क्लब ने भी किया।

इस पूरे विवाद के बीच भी कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगी हुई हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही कंगना ने नवोदय टाइम्स (Navodaya Times) से खास बातचीत की और इस विवाद से जुड़ी कई बातों पर से परदा उठाया।

Exclusive Interview: ‘मैंटल’ और ‘नॉर्मल’ को परिभाषित करेगी ‘जजमैंटल है क्या’

एक्टर बनाम मीडिया का मामला नहीं
कंगना का कहना है कि 'भले ही ये लग रहा हो कि जो पूरा मामला एक्टर बनाम मीडिया है लेकिन ऐसा है नहीं। मुंबई में सॉन्ग लॉन्च के दौरान जो कुछ भी हुआ अगर हम उसको एक घटना की तरह देखेंगे तो वो सही नहीं होगा क्योंकि उससे जुड़ी और बहुत सी बातें हैं। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली का नेशनल मीडिया उस क्रॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा है।'

कंगना के सपोर्ट में सामने आए ऋषि कपूर, कहा- कुछ लोग कुछ भी लिख देते हैं

मूवी माफिया का भी किया जिक्र
इसके साथ ही कंगना ने इस बातचीत में मूवी माफिया (Movie Mafia) का भी जिक्र किया और कहा 'कोई भी इंसान किसी भी सच पर परदा डालना चाहेगा, सच को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश करना चाहेगा तो उसके पीछे उसका कोई ना कोई मकसद है और यही सब मूवी माफिया करते आ रहे हैं। इस काम के लिए वो मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते रहे हैं और कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो इसमें उनका साथ भी देते रहे हैं। मुझे ना इनसे कोई तारीफ चाहिए और ना ही कोई बुराई। जो है आप वैसे बताईये।'

मीडिया विवाद पर कंगना रनौत से खास बातचीत, देखें वीडियो

मीडिया की करती हूं सराहना
इसके साथ ही कंगना ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा 'साल 2014 से पहले भले मुझे गांव का कहकर या फिर मेरी इंग्लिश को लेकर मजाक उड़ाया जाता था लेकिन मेरी फिल्म क्वीन के बाद से मीडिया ने मुझे काफी इज्जत भी दी है और सराहा भी है। खुशी है कि चाटुकार पत्रकारों के अलावा ऐसा भी मीडिया है जो लोगों तक सही बातें पहुंचा रहा है वरना मेरा सरवाइव करना मुश्किल हो जाता। मैं इस बात को सराहती हूं कि लोग दूसरों की बात ना सुनकर खुद चीजों को सोचते-समझते हैं।'
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.