नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) इस शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है। जहां एक तरफ कंगना इन दिनों अपने और पत्रकार के बीच हुए विवाद को लेकर चर्चा में रहीं वहीं दूसरी तरफ फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड के 'बिग्गीज' को लेकर कई खुलासे किए।
कंगना ने अपने इस बयान में बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan), राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और करण जौहर (Karan Johar) का नाम खुलकर लेते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने उस पूरे दौर का जिक्र किया जब उनके और रितिक रोशन के बीच हुआ विवाद खुलकर सामने आया और उसके कारण किस तरह की स्थिति का सामना उन्हें करना पड़ा।
मूवी माफिया पर खुलकर बोलीं कंगना, कहा- मीडिया को मेरे खिलाफ किया जाता है इस्तेमाल
ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद के बाद का असर कंगना ने विवाद के बाद की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा 'फिल्म फैमिली से विवाद होने पर आपके बाकी प्रोजक्ट्स पर असर पड़ता है। रितिक रोशन के साथ हुए विवाद के बाद मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। सभी फिल्म फैमिलीज एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई हैं। उस दौरान रितिक और उनके पिता राकेश रोशन से जुड़े सभी लोग एक साथ मेरे खिलाफ खड़े हो गए थे। उन्होंने पूरी कोशिश की कि मुझे काम ना मिले।'
Exclusive Interview: ‘मैंटल’ और ‘नॉर्मल’ को परिभाषित करेगी ‘जजमैंटल है क्या’
मीडिया का भी किया जिक्र इसके साथ ही कंगना ने मीडिया का भी जिक्र करते हुए कहा कि 'बॉलीवुड की इन कुछ फैमिली ने मेरे और मेरी फिल्मों के खिलाफ मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया। बाकी सभी चीजों के लिए मैं लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मुंबई मीडिया का एक धड़ा मूवी माफिया के हाथों बिक जाएगा और इस तरह मेरे खिलाफ खड़ा हो जाएगा।'
क्या लेडी सलमान बनने की राह पर चल पड़ी हैं कंगना रनौत
इंडस्ट्री में मेरे बहुत हैं दुश्मन कंगना ने कहा कि 'जब आप नाम कमाते हैं तो आपके दुश्मनों की संख्या भी बढ़ जाती है। मैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हूं और मुझसे भी फिल्म इंडस्ट्री के जो कुछ नामी चेहरे हैं चाहे फिर वो करण जौहर हों या फिर ऋतिक रोशन, उनको परेशानी है। मुंबई मीडिया के एक धड़े को बॉलीवुड के माफिया कंट्रोल करते हैं जिसके कारण मुझे काफी नुकसान पहुंचाया गया है और यही वजह है कि मैंने इस तरह का एक्शन लिया है। जो मेरे साथ किया जा रहा है वो मैं सहूंगी नहीं और मैं सबकी बैंड बजाऊंगी।'
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...