Tuesday, May 30, 2023
-->
kangana ranaut supported priyanka chopra

जब पाकिस्तान ने की प्रियंका को एम्बैस्डर पद से हटाने की मांग तो कंगना ने दिया करारा जवाब

  • Updated on 8/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (priyabka chopra) कुछ दिनों से विवादों के घेरे में हैं। हाल ही में एक पाकिस्तानी महिला ने उन पर ढोंगी होने का आरोप लगाया था, क्योंकी प्रियंका ने पुलवामा हमले के बाद देश के सैनिकों द्वारा की गई कार्यवाही का समर्थन किया था। जिसे लेकर पाकिस्तान ने उन्हें यूएन गुडविल एम्बेस्डर (UN Goodwill ambassador) पद से हटाने की मांग की है। वहीं अब प्रियंका के इस बुरे वक्त में बॉलीवुड क्वीन कंगना (Kangana ranaut) ने उनका पक्ष लिया है।

Related image

पाकिस्तान ने की प्रियंका को UN एम्बेसडर पद से हटाने की मांग, यूनिसेफ को लिखा खत

पाकिस्तान के वार पर कंगना ने किया प्रियंका का समर्थन 
हाल ही में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran khan) की कैबिनेट मानवाधिकार मंत्री डॉ शिरीन एम मजारी (shirin M majari) ने यूनिसेफ (Uniceff) के अधिकारिक डायरेक्टर को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) को यूएन की गुडविल एम्बैस्डर पद से हटा दिया जाए। अब इस मामले पर कंगना ने अपना समर्थन प्रियंका को दिया।

Image result for kangana ranaut priyanka chopra

शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

कंगना ने कहा ड्यूटी और इमोशन में फस जाते हैं लोग 
अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, "जब आप अपनी ड्यूटी और इमोशन्स के बीच फस जाते हैं तो चीजे बिल्कुल भी आसान नहीं होती। भले ही यूनिसेफ के गुडविल एम्बैस्डर होने के नाते आप खुद को एक देश तक सीमित न रख सकों लेकिन ऐसा कितनी बार होता है जब हम अपने दिमाग की जगह अपने दिल से काम लेते हैं?"

#Lakmefashionweek 2019 Day 2: गर्लफ्रेंड का हाथ थामें रैम्प पर चले फरहान, लग रहे काफी हॉट

पाकिस्तानी महिला के आरोप का दिया था जवाब
आपको बता दें जिस पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका को ढोंगी कहा था उसको प्रियंका ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया था। प्रियंका ने कहा था, "पाकिस्तान में मेरे कई सारे दोस्त हैं और मैं खुद भारत से हूं। मैं युद्ध के पक्ष में नहीं हूं। लेकिन मैं एख देश भक्त हूं"।

प्रस्थानम से संजय दत्त के बाद अब इन दो बड़े एक्टर्स का लुक हुआ आउट, देखें तस्वीरें

साथ ही बता दें पाकिस्तानी मानवाधिकारी की मंत्री शिरीन एम मजारी ने खत में प्रियंका को पद से हटाने की बात करते हुए लिखा था, "आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोरड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर बना दिया है। भारत के हिस्से वाले कश्मीर में जो भी भरत सरकार ने किया है वो मोदी सरकार के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों का उल्लंघन करने के कारण हुआ है"।

 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.