Tuesday, May 30, 2023
-->
kangana-ranaut-taunts-priyanaka-chopra-and-diljit-sosnnt

कंगना ने दिलजीत को बताया Local क्रांतिकारी, प्रियंका चोपड़ा पर भी साधा निशाना

  • Updated on 12/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट शेयर कर रही हैं। किसान आंनदोलन (farmers protest) पर टिप्पणी करके उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर हड़कंप मचा दिया है। जसके बाद ट्विटर पर कंगना और पंजाबी सिंगर दिलजीच दोसांझ (diljit dosanjh) के बीच जमकर बहस हुई। 

कंगना ने बताया अपने बचपन का यह गहरा सच, कहा- दुर्भाग्य से मैं उन बच्चों में से एक हूं...

कंगना ने दिलजीत को बताया Local क्रांतिकारी
एक तरफ जहां कंगना इस आंदोलन को एक राजनीतिक एजेंडा बता रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिलजीत लगातार किसानों के हित में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस बीच एक बार फिर कंगना ने दिलजीत को आड़ें हाथ ले लिया है। उन्होंने दिलजीत को लोकल क्रांतिकारी बताया और अब इस बहस में अब ग्लौबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को घसीट लिया है। 

दरअसल, हुआ यूं कि कंगना ने किसी यूजर के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें इस कृषि कानूनों के बारे में अच्छे से समझाया गया है। इसे शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा कि 'धन्यवाद पाजी, लोकल क्रांतिकारी दिलजीत दोसांझ जी को पंजाबी में समझा दो प्लीज। मुझसे बहुत गुस्सा हो गए थे वो जब मैंने समझाने की कोशिश की।' 

किसान आंदोलन पर बोले दिलजीत दोसांझ- इसे हिंदू-सिख की लड़ाई ना बनाएं...

प्रियंका चोपड़ा पर भी साधा निशाना
इसके अलावा कंगना ने एक रीट्वीट और किया जो देश के प्रधानमंकत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस ट्वीट में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने कृषि कानूनों और किसानों की मांग पर बात की है। 

कंगना ने इस ट्वीट में दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा है, 'अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर किसान बिल है क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।' 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था कि हमारे किसान हमारे फूड सैनिक हैं। उनके डर को दूर करने की जरूरत है। उनकी आशाओं पर खरा उतरने की जरूरत है एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संकट जल्द से जल्द खत्म हो जाए।

प्रियंका ने अपनी ये प्रतिकिया दिलीजत के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दी थी जिसमें दिलजीत ने लिखा था कि बात प्यार की करो, धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता। हिंदू,सिख, मुस्लिम, इसाई, जैन, बौद्ध। सब एक दूसरे के भार हैं, इसलिए ही भारत दुनिया में सबसे अलग है। क्योंकि यहां पर सब प्यार के साथ रहते हैं। यहां पर हर धर्म का सत्कार किया जाता है।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

किसानों के समर्थन में उतरी प्रियंका चोपड़ा, कहा- किसान हमारे देश के फूड सैनिक हैं...

किसान आंदोलन पर बोलीं मल्लिका शेरावत- 'मैं राजनीति तो नहीं जानती लेकिन...'

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है Diljit vs Kangana, मजे लेती पब्लिक ने बना डाले ऐसे Memes और Jokes

Farm Law : दिलजीत के बाद मीका सिंह के निशाने पर आईं कंगना रनौत , कहा- एक्टिंग करो...

जयललिता पुण्यतिथि: कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि, Thalaivi के सेट से शेयर की Unseen फोटोज

किसान आंदोलन पर ट्वीट करके बुरी फंसी कंगना, स्वरा भास्कर ने कहा- जहर फैलाने का है काम

Farmers Protest: सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा

कंगना का Twitter अकाउंट सस्पेंड करने की उठी मांग, मुंबई हाई कोर्ट भेजा गया नोटिस

स्वाति मालीवाल ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ​​​​​​​

किसान आंदोलन में कमेंट कर अकेली पड़ी कंगना रनौत, दिलजीत के समर्थन में आए बॉलीवुड के ये सितारे

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.