नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा राज्य सभा में दिए गए भाषण ने अब बॉलीवुड में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। जहां एक तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और रवि किशन (Ravi Kishan) समेत कई स्टार्स ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के इस बयान के बाद उनपर निशाना साधा है, वहीं तापसी और उर्मिला समेत कई स्टार्स जया बच्चन के सपोर्ट में सामने आए हैं।
जया बच्चन ने अपने इस बयान में कहा था कि 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं' जिसके बाद से कंगना लगातार उन पर निशाना साध रहीं हैं। कंगना ने हाल ही में एक और ट्वीट करते हुए फिर से जया बच्चन पर हमला बोला है और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई आरोप लगाए हैं। कंगना ने दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों को हीरो के साथ सोने पर काम मिलता है।
जया बच्चन के बयान के बाद मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, बिग बी के बंगले की बढ़ाई सुरक्षा
ट्वीट में जया ने लिखी ये बात जया बच्चन द्वारा दिए गए बयान का विरोध करते हुए कंगना ने ट्वीट कर लिखा 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिजम सीखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
जया ने क्या कहा था जया बच्चन ने कहा, 'कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'
जया बच्चन के समर्थन में आई शिवसेना, मुखपत्र सामना में लिखा- गंगा की तरह निर्मल है सिनेजगत
कंगना ने किया था पलटवार जया बच्चन के बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा 'जया जी, क्या आप तब भी यही कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन को टीनएज में ड्रग दिया गया होता और छेड़छाड़ की गई होती? क्या आप तब भी यही कहेंगी, अगर अभिषेक बुलिंग और प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते और एक दिन फांसी से लटके मिलते? हमारे लिए भी करुणा दिखाएं।'
कोरोना का टीका लगाने के बाद इन चीजों से करना होगा परहेज
Corona World: दुनिया में अब तक 94,401,480 लोग हुए संक्रमित, मैक्सिको...
व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्राइवेसी को लेकर किया बड़ा ऐलान
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
Coronavirus Live: देश में अब तक कोरोन के नए स्ट्रेन से 116 लोग...
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भी लगवाई वैक्सीन, PM मोदी को...
Corona Vaccination: निडर होकर लगवाएं वैक्सीन, गंभीर प्रभाव पर मिलेगा...
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल, बोले- किसी...
मंदिर तोड़फोड़: आंध्र प्रदेश पुलिस का बड़ा दावा, राज्य में TDP-BJP के...
इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें