Thursday, Jun 08, 2023
-->
kangana-ranaut-warns-diljit-dosanjh-he-will-be-arrested-for-supporting-khalistanis

एक बार फिर Kangana ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना, जेल जाने की दी धमकी

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की लड़ाई जगजाहिर है। वहीं एक फिर कंगना ने सिंगर पर निशाना साध दिया है। हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर दिलजीत को तंज मारा है। दरअसल, स्विगी इंस्टामार्ट ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें कई तरह के दाल नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि पल्स आ गई पल्स।

 

वहीं अब स्विगी इंस्टामार्ट के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने दिलजीत को टैग किया और लिखा कि 'दिलजीत जी पोल्स आ गई पोल्स।' कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया और लिखा कि 'वो सभी लोग जो खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहे हैं, अब अगला नंबर तुम्हारा ही है। पोल्स आ चुकी है। ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी। इसके साथ उन्होंने हथकड़ी और पुलिस का जिफि भी लगाया हुआ था।'

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने दिलजीत को खालीस्तानी और खालीस्टान समर्थक तक कह दिया है। इसके बाद ट्विटर पर दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी देखने को मिली। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.