Monday, Dec 04, 2023
-->
kangana-ranauts-first-crush-about-which-she-used-to-dance-to-salman-khan-song-jsrwnt

ये शख्स था कंगना का पहला Crush, उनके बारे में सोचकर करती थीं सलमान के गानों पर Dance

  • Updated on 2/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (kangana ranaut) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वो किसी को कुछ भी कहने से डरती नहीं हैं। अब तो कंगना अपने बयानों की वजह से बहुत से राजनेताओं और कलाकारों के निशाने पर रहती हैं। वैसे इस बार कंगना किसी अलग वजह से चर्चा में आईं हैं। एक बातचीत के दौरान कंगना ने अपने पहले क्रश के बारे में बताया। 

Twitter पर छाया कंगना का 'धाकड़' अवतार, हाथों में बंदूक लिए कहा- मैं मृत्यु की देवी...

ये शख्स था कंगना का पहला Crush
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया था कि उनका पहला क्रश उनके टीचर थे। उनके बारे में सोच-सोच कर वे सलमान खान (Salman Khan) के हिट गाने चांद छिपा बादल में पर डांस किया करती थी। तब वे नौवीं में पढ़ती थी। 
बता दें कि कंगना जब 12वीं क्लास में फेल हो गईं थीं, तो पढ़ाई छोड़ कर दिल्ली भाग आईं थी। उसके बाद मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। कंगना अपने अलग अंदाज और खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए जानी जाती हैं।

कंगना ने अपने करियर में बहुत संघर्ष किया। 2006 में कंगना की पहली फिल्म 'गैंगस्टर' आई जिसे उन्हें पहचान मिली। इसमें निभाए गए सिमरन के किरदार के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इस फिल्म के बाद तो वे धीरे- धीरे बॉलीवुड की क्वीन बनती चली गई। अफेयर्स के तौर पर कंगना का नाम कई अभिनेताओं से जुड़ा। जिसमें आदित्य पंचोली,अध्ययन सुमन और रितिक रोशन के नाम शामिल हैं। 

लोगों ने की 'कंगना रनौत से बचाने वाली वैक्सीन की मांग, सोना मोहापात्रा ने दिया ये मजेदार जवाब

ये हैं कंगना की अपमिंग फिल्में
वहीं कंगना के वर्कफ्रेंड के बारे में बात करें तो वह बहुत जल्द तेजस में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 'तेजस' (tejas) में कंगना एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आएंगी। एयर फोर्स साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली डिफेंस फोर्स थी। फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना का दर्शाती है। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। वहीं इस साल उनकी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) भी रिलीज होने वाली है जिसमें कंगना फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। 

वहीं कुछ दिन पहले मकंगना ने एक ट्वीट कर यह ऐलान किया था कि वह बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika Returns) को लेकर आने वाली हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा- 'हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, मणिकर्णिका रिटर्न्स द लेजेंड ऑफ दिद्दा।' सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 से शुरु की जाएगी।

पढ़ें बॉलीवुड की ये खबरें....

कंगना का बड़ा खुलासा, एक ट्वीट के लिए Rihanna ने लिए 18 करोड़ रुपये 

जब कंगना ने निभाया था रिहाना का रोल, रणदीप हुड्डा बोले- साजिश बहुत बड़ी है, देखें मजेदार Video 

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कमाई से जुड़ी बातें, कहा- जो भी कमाया दे दिया 

इस वजह से ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, DELETE किए कंगना के ट्वीट 

किसान आंदोलन: रोहित शर्मा पर भड़की कंगना, सभी क्रिकेटर्स को कहा 'धोबी का कुत्ता' 

भारत के खिलाफ कैंपेन का प्लान ट्वीट कर बुरी फंसी ग्रेटा, कंगना ने कहा- एक ही टीम में सारे पप्पू 

किसान आंदोलन को लेकर कंगना पर भड़कीं तापसी, कहा- 'प्रोपेगेंडा टीचर' न बने 

किसानों पर कंगना के ट्वीट के खिलाफ अकाली दल ने खोला मोर्चा, ट्विटर को भेजा नोटिस

comments

.
.
.
.
.