Sunday, Sep 24, 2023
-->
kangana-reply-to-naseeruddin-shah-comment-on-nepotism-sosnnt

नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान पर बोलीं कंगना- इतने महान कलाकार की गालियां भी...

  • Updated on 8/18/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से हिंदी सिनेमा दो भागों में बट चुका है। सुशांत के निधन के दो महीने बाद ही नेपोटिज्म पर बहस अभी भी जारी है। एक तरफ इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स ऐसे में हैं जिनमा मानना है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया, उनका मर्डर हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ सेलेब्स इन सभी बातों को बेतुका करार दे रहे हैं। 

नसीरुद्दीन के विवादित बयान पर कंगना ने दिया जवाब
वहीं इस पूरे मामाले पर हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी प्रतीक्रिया दी है। उन्होंने कंगना पर तंज सकते हुए कहा कि किसी को भी हाफ एजुकेटेड पढ़े-लिखे सितारों के बयानों में दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में नसीरुद्दीन के इस बयान पर कंगना ने पलटवार किया है। उनकी टीम ने दो ट्वीट किए हैं जिसमें वह नसीरुद्दीन पर तंज कसते हुए कह रही हैं कि इतने महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह है। 

कंगना की टीम ने अपने दूसरे ट्वीट में नसीरुद्दीन को धन्यवाद करते हुए यह भी कहा कि आपने मेरे सारे अवॉर्ड और उपलब्ध‍ियों को तौल दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्केल पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है। मैं इसकी आद‍ि हो चुकी हूं पर अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अन‍िल कपूर की बेटी होती तो भी क्या आप मुझे यही कहते'।

comments

.
.
.
.
.