Thursday, Mar 30, 2023
-->
kangana reveals her fight with her father sosnnt

अपने पिता को लेकर Kangana का बड़ा खुलासा, कहा- मैं उन्हें थप्पड़ मारने वाली थी...

  • Updated on 2/20/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (kangana ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ट्वीट्स को लेकर खूब सुर्खियां में बनी रहती हैं। वहीं एक बार फिर कंगना का ट्वीट चर्चा में आ गया है। इस बार उन्होंने अपने पिता को लेकर कई सारी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। 

Video: नाचने गाने वाले बयान पर भड़की कंगना, कांग्रेस नेता को दिया मुंहतोड़ जवाब

अपने पिता को लेकर कंगना का बड़ा खुलासा
कंगना ने अपने पिता के साथ बिगड़े रिश्ते को लेकर कई सारी निजी बातों का खुलासा किया है और इससे संबेधित उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट्स शेयर किए हैं जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता को पलटकर थप्पड़ मारने के बारे में सोचा था।

कंगना अपने पहले ट्वीट में लिखती हैं कि मेरे पिता डांटते नहीं थे, वे दहाड़ते थे क्योंकि मेरे पिता के पास लाइसेंसी राइफल और बंदूकें थी। उनके दहाड़ से मेरी पसलियां तक कांप उठती थीं। अपने समय में मेरी पिता कॉलेग के गैंगवॉर के लिए खूब मशहूर थे जिस वजह से उनकी पहचान गुंडे वाली थी। 15 साल की उम्र में मैंने उनसे लड़ाई की थी और घर छोड़ कर भाग गई थी। मैं पहली बागी राजपूत महिला हूं जो 15 साल की उम्र में भागी थी। 

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना कहती हैं कि ये चिल्लर बॉलीवुड इंडस्ट्री सोचती है कि सफलता पाने के बाद मेरे में अहंकार आ गया है लेकिन मैं बता दूं कि मैं हमेशा से ही बाघी थी। फर्क बस इतना है कि अब मैं अपनी आवाज बुलंद रखती हूं। दिन दिन लोगों ने मुझे ठीक करने की कोशिश की है मैंने उसे ठीक कर दिया है। 

BMC और कंगना के बीच चल रहे विवाद में आया बड़ा अपडेट, कंगना ने उठाया ये कदम

कहा- मैं उन्हें थप्पड़ मारने वाली थी...
वहीं अपने आखिरी ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि मेरे पिता मुझे गुनिया का सबसे बेस्ट डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन जब मैंने स्कूल जाने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझपर हाथ उठाने की कोशिश की लेकिन मैंने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें रोक लिया। मैंने उनसे कहा कि अगर आप मुझे थप्पड़ मारेंगे तो मैं भी पलटकर आपको मारूंगी। इस घटना के बाद हमारा रिश्ता खत्म हो गया था।

उन्होंने पहले मुझे देखे फिर मेरी मां को देका और फिर चुपचाप कमरे से चले गएं। मुझे पता ता मैंने अपनी हदें पार कर दी हैं लेकिन आप इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि बेड़ियां तोड़ने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। मुझे कोई बांधकर नहीं रख सकता।

पढ़ें बॉलीवुड की ये खबरें....

कंगना का बड़ा खुलासा, एक ट्वीट के लिए Rihanna ने लिए 18 करोड़ रुपये 

जब कंगना ने निभाया था रिहाना का रोल, रणदीप हुड्डा बोले- साजिश बहुत बड़ी है, देखें मजेदार Video 

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कमाई से जुड़ी बातें, कहा- जो भी कमाया दे दिया 

इस वजह से ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, DELETE किए कंगना के ट्वीट 

किसान आंदोलन: रोहित शर्मा पर भड़की कंगना, सभी क्रिकेटर्स को कहा 'धोबी का कुत्ता' 

भारत के खिलाफ कैंपेन का प्लान ट्वीट कर बुरी फंसी ग्रेटा, कंगना ने कहा- एक ही टीम में सारे पप्पू 

किसान आंदोलन को लेकर कंगना पर भड़कीं तापसी, कहा- 'प्रोपेगेंडा टीचर' न बने 

 

comments

.
.
.
.
.