Saturday, Jun 03, 2023
-->

कंगना ने दिया करण को जवाब कहा 'मैं कहीं नहीं जा रही'

  • Updated on 3/10/2017

Navodayatimes नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कंगना रनौत और विवादों का चोली दामन का साथ लगता है। अक्सर वह अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार उनका निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ शब्द विवाद चल रहा है। करण के शो से शुरू हुई दोनों के बीच शब्दों की यह जंग अब और तेज होती जा रही है। दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान के साथ करण के शो पर पहुंची थीं।

टाइगर श्रॉफ ने ऐसे दिया राम गोपाल वर्मा के ट्वीट का जवाब

शो पर कंगना ने करण के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर उन पर कोई बायोपिक बनेगी तो उसमें करण का किरदार एक मूवी माफिया की तरह होगा जो इनसाइडर्स और आउट-साइडर्स में भेदभाव करता है। कंगना ने करण को भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाला बताया था। शो में तो करण ने कुछ नहीं कहा, मगर बाद में एक इंटरव्यू में कंगना के आरोपों का जवाब देते हुए करण ने कहा कि कंगना उनके शो पर ‘वुमेन कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रही थीं। 

करण ने यह भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड से इतनी परेशानी है तो वो इंडस्ट्री छोड़ क्यूं नहीं देतीं? बस क्या था इसके बाद दोनों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई है। कंगना ने कहा कि चैनल को टीआरपी चाहिए होती है। करण तो सिर्फ एक पेड होस्ट हैं।  इतना ही नहीं, कंगना ने आगे कहा कि मैंने कोई ‘वुमेन कार्ड’ या ‘विक्टिम कार्ड’ नहीं खेला। वूमेन कार्ड आपको ओलंपिक्स और नेशनल अवार्ड जीतने में मदद नहीं करता!

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' Review: फिर चला वरुण-आलिया की केमेस्ट्री का जादू

करण अब एक छोटी बेटी के पिता बने हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि उस बच्ची के पास भी वुमेन कार्ड, विक्टिम कार्ड, सेल्फ-इंडिपेंडेंट कार्ड...सब कुछ हो। रही बात मेरे बॉलीवुड छोड़ कर जाने की तो मैं आपको बता दूं कि यह इंडस्ट्री हर भारतीय के लिए है, मेरे जैसे बाहरी लोगों के लिए है जिनके पैरेंट्स गरीब है और एक फॉर्मल ट्रेनिंग भी नहीं दिला सकते। मैंने काम के दौरान ही सीखा है और मुझे इसी के लिए पैसा मिलता है। मैं अपने पैसों से न्यूयॉर्क में जाकर खुद सीख रही हूं। मुझे इस इंडस्ट्री में रहना चाहिए या नहीं ये बताने वाले आप कौन हैं। मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मिस्टर जौहर।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.