Thursday, Jun 01, 2023
-->

बच्चे पैदा करने के लिए शादी की क्या जरूरत: कंगना

  • Updated on 2/2/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अकसर ही विवादों से घिरी रहने लगी हैं। फिर भी कंगना डर कर कभी अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटी।

कंगना ने एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अपनी सोच को सबके सामने रखा है। कंगना की फिल्म 'रंगून' जल्द ही रिलीज होने वाली है। उन्होंने फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कई बड़े और बोल्ड बयान दिए। कंगना ने कहा कि हो सकता है कि वो इस साल शादी करलें।

OMG! इस यंग एक्टर के ऐसे नजदीक आई प्रियंका

कंगना ने कहा कि हां यह सच है कि मैं इस साल शादी करने के बारे में सोच रही हूं। हम जिस तरह की दुनिया में जीते हैं उसमें डेटिंग करना बहुत मुश्किल है। अपने लिए बेहतर पार्टनर की तलाश में हर कोई दूसरे के कंधे के ऊपर से झांकने में लगा हुआ है। कंगना ने बताया कि वो रिश्ते को पूरी गंभीरता से आगे ले जाना चाहती हैं।

कंगना ने कहा कि इस साल मार्च में मैं 30 साल की हो जाऊंगी और मुझे लगता है कि अब मेरे बच्चे होने चाहिए। हालांकि बच्चे पैदा करने के लिए शादी की कोई जरूरत नहीं होती। लेकिन हमारे समाज में इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Video: बिग बॉस के घर में ऐसा था मनवीर और नितिभा का रोमांस

साथ ही कंगना ने कहा कि अकेले रहना बहुत मुश्किल है। खासकर तब जब आपका परिवार आपके साथ नहीं रहता। ऐसे में कोई नहीं होता जिसपर आप यकीन कर सकें। लोग ये जानकर बड़े हैरान होते हैं कि मैं युवा हूं और मुझे अभी शादी नहीं करनी है। मुझे नहीं लगता कि शादी और करियर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

कंगना की फिल्म 'रंगून' 24 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.