Saturday, Jun 10, 2023
-->
Kanganas team alleges Mahesh Bhatt threw chappal at her sosnnt

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, कंगना ने लगाया महेश भट्ट पर चप्पल फेंककर मारने का आरोप

  • Updated on 7/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में इस वक्त बेहद गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा दिन प्रतीदिन गरमाता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। ऐसे में इंडस्ट्री दो भागों में बटती हुई नजर आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया (social media) पर महेश भट्ट (mahesh bhatt) और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) की साथ में कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें दोनों की नजदीकियां चर्चा का विषय बन गईं।

इसके बाद सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया गया। ट्विटर यूजर्स तो महेश भट्ट और रिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं महेश भट्ट पर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का भी आरोप लगाया जा रहा है और साथ ही उनकी फिल्म 'सड़क 2' को भी बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। 

कंगना का पूजा पर पलटवार, कहा- फ्री में काम करवाता है भट्ट कैंप

कंगना ने लगाया महेश भट्ट पर चप्पल फेंककर मारने का आरोप
अब इन्हीं विवादों के बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी महेश भट्ट को निशाने पर ले लिया है। कंगना ने महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वे नए कलाकारों को बिल्कुल भी पगार नहीं देते हैं और महेश भट्ट को ये हक किसने दिया कि वो कंगना के ऊपर चप्पल फैंक कर मारे।' 

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 'महेश भट्ट ने कंगना को पागल कहा और उन्हें HUMILIATE किया। इसके साथ ये अनाउंसमेंट कर देना कि इसकी तो ट्रैजिक एंडिंग होगी, ये कहां तक उच्चीत है।' कंगना की टीम ने ये आरोप भी लगाया कि आखिर क्यों महेश भट्ट को सुशांत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी दिलचस्पी थी और उन्होंने सुशांत को लेकर ये क्यों कहा था कि वो जल्द सुसाइड करेगा? बेहतर होगा कि आप अपने पिता से कुछ सवाल पूछें।' 

नेपोटिज्म को लेकर पूजा ने कंगना पर कसा तंज, कहा- किसी और को जलील करने की कोशिश...

पूजा भट्ट ने ट्रोलर्स को लिया आंड़े हाथ
दरअसल, बता दें कि हाल ही में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने ट्रोलर्स को आड़े हाथ लेते हुए नेपोटिज्म पर अपनी राय दी है।पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार कई सारे ट्विट्स किए हैं जहां उन्होंने बोला कि 'मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नए टैलेंट- एक्टर्स, म्यूजिशियन और तकनीशियंस को भट्ट कैंप ने लॉन्च किया है और आज उसी कैंप पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पूजा ये भी लिखती हैं कि 'कंगना को भी विशेष फिल्म्स ने ही गैंगस्टर में ब्रेक दिया था।'

comments

.
.
.
.
.