Tuesday, May 30, 2023
-->
kanpur-wale-khuranas-ali-asgar-exclusive-interview

दर्शकों को लोट-पोट करेगा 'जीजा और साली' का ये शो, दिखेंगे कॉमेडी जगत के धुरंधर

  • Updated on 12/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दर्शकों को हंसाने के लिए स्टार प्लस तैयार है अपने नए कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानास' के साथ। इस शो में आपको कॉमेडी जोनर के बहुत से नामी चेहरे देखने को मिलेंगे। इनमें अली असगर, सुगंधा, सुनील ग्रोवर जैसे नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस शो से बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू भी टीवी इंटस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है लेकिन ये शो कब ऑन एयर होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। शो का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे कलाकार अली असगर ने नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की।

Navodayatimes

जीजा और साली की है कहानी
यह शो जीजा और साली के रिश्ते पर आधारित है। जीजा का किरदार निभा रहे हैं सुनील ग्रोवर जिनकी शो में सात सालियां हैं। पहली साली का नाम है 'मैना', दूसरी का नाम है 'चिड़िया', तीसरी का नाम है 'बुलबुल', चौथी का नाम है 'चौथी', पांचवी का नाम है 'पांचवी', छठी का नाम है 'छठी' और सांतवी का नाम है 'सांतवी'। इसके साथ ही उनका एक साला 'लड्डू' भी है जिसका किरदार कुणाल खेमू निभा रहे हैं। अली असगर 'चौथी' का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने चौथी क्लास तीन बार एटेंड किया है। इस किरदार की खास बात ये है कि ये सबके मन की बात सुन सकती है।

Navodayatimes

शो में आएंगे ये सेग्मेंट
अपने किरदार के बार में बात करते हुए अली असगर बताते हैं 'इस शो का जब मुझे ऑफर मिला तो इसमें सबसे खास बात ये थी कि इसमें मेरा पुराना ग्रुप है जिनके साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं। हालांकि मैं इस शो में एक लड़की के किरदार में हूं लेकिन ये भी हो सकता है कि आने वाले समय में दर्शक मुझे एक लड़के के रूप में भी देखें। दर्शकों को चौंकाने और इंटरटेन करने के लिए ऐसे कई सेग्मेंट बनाए गए हैं।'

Navodayatimes

लड़की का किरदार मिलने पर घर से मिला ये रिएक्श
जब पहली बार मैंने लड़की का किरदार निभाना शुरू किया तब बच्चों को बहुत ही अजीब महसूस होता था। कई बार दूसरे बच्चे मेरे बच्चों को छेड़ते भी थे और कहते थे ये तो बसंती का बेटा है। ये स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि बेटा भी कहने लगा था कि ये सब क्या है, आपको इसके अलावा कुछ और नहीं आता क्या। वह स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी थी कि एक हद तक मैंने ये फैसला ले लिया था कि अब मैं इस तरह के किरदार कभी नहीं निभाऊंगा। लेकिन जब कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट मेरे पास आया तब मैंने खुद को समझाया कि ये भी तो एक कलाकार का ही काम है तो इसके करने में क्या बुराई है और एक कलाकार का मुख्य काम है दर्शकों को एंटरटेन करना।

Navodayatimes  

लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल
अली असगर कहते हैं लोगों को अपनी एक्टिंग से हंसाना सबसे मुश्किल काम होता है। आपको इसके लिए हमेशा कुछ ना कुछ अलग करना पड़ता है जो दर्शकों को लिए बिल्कुल नया हो।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.