नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित और प्रत्याशित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और दर्शक इस परियोजना के बारे में और ज्यादा जानने के लिए अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं। अब इस फिल्म के साथ एक नया नाम जुड़ गया है। इसकी जानकारी फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए देते हुए फिल्म में कांतारा फेम सप्तमी गौड़ा को साइन करने की घोषणा की।
सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सप्तमी का स्वागत है। #TheVaccineWar में आपकी भूमिका कई दिलों को छुएगी ”। यह पोस्ट सप्तमी गौड़ा द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट के जवाब के रूप में आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं! इस अवसर के लिए शुक्रिया @vivekagnihotri सर ”
Welcome Sapthami. Your role in #TheVaccineWar will touch many hearts. https://t.co/aVsCGlmwgX — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 13, 2023
Welcome Sapthami. Your role in #TheVaccineWar will touch many hearts. https://t.co/aVsCGlmwgX
सप्तमी गौड़ा दुनिया भर के दर्शकों के बीच कांतारा की बड़ी सफलता के बाद लोकप्रिय हो गईं हैं। फिल्म में उन्होंने लीला का रोल निभाया था, जो ऋषभ शेट्टी के किरदार शिवा की प्रेमिका थी। सप्तमी ने अपने इस किरदार के लिए दर्शकों से काफी सराहना हासिल की। वहीं बात करे 'वैक्सीन वॉर' की तो ये भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी वैक्सीन बानने के लिए दो सालों तक अपना दिन रात एक कर दिया। 'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी है जो वैश्विक निर्माताओं के आने वाले दबाव से बच गए और अपने देशवासियों के मरते हुए जीवन को बचाने के लिए मुश्किल समय में भी काम किया।
इस दौरन कुछ ऑर्गेनाइजेशन पार्टियां और मीडिया हाउस लगातार इस जीत को बदनाम करने की दिशा में काम कर रहे थे। तभी से विवेक अग्निहोत्री उन नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्हें बेनकाब कर रहे हैं। 1.4 अरब लोगों की आबादी होने के बावजूद भारतीय वैक्सीन अपने यूजर्स को कोरोना से बचाने में सफल रही है। वहीं 2023 में भी चीन, यूके और कई अन्य देशों को अभी भी कोरोना से परेशानी हो रही है। पल्लवी जोशी के साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म को 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जो इसे अब तक फिल्माई गई सबसे आशाजनक फिल्मों में से एक बनाती है।
Video: पठान के गाने पर Irfan Khan के छोटे बेटे ने किया डांस, किंग खान...
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्य ही...
जब Sunny Deol को पहली बार देख कांपने लगी थीं Priyanka Chopra, पढ़े ये...
बर्थडे के खास मौके पर Kangana ने अपने दुश्मनों से मांगी माफी, वायरल...
BJP ने बिहार समेत 4 राज्यों में बदले अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा को...
"मोदी सरनेम" मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी करार, दो साल जेल की...
इस वेब सीरीज में जल्द नजर आएंगी Ananya Pandey, वरुण धवन ने शेयर किया...
सौ KM की रफ्तार से दौड़ी मेट्रो, द्वारका से नई दिल्ली का सफर सिर्फ 21...
जी- 8 गवर्नेंस प्लेटफार्म, लोकसभा चुनाव गठबंधन के लिए नहीं: CM...
PM मोदी ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी