Thursday, Mar 23, 2023
-->
Kantara actress Saptami Gowda will be seen in Vivek Agnihotri The Vaccine War

विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगी कांतारा एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित और प्रत्याशित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और दर्शक इस परियोजना के बारे में और ज्यादा जानने के लिए अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं। अब इस फिल्म के साथ एक नया नाम जुड़ गया है। इसकी जानकारी फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए देते हुए फिल्म में कांतारा फेम सप्तमी गौड़ा को साइन करने की घोषणा की।

सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सप्तमी का स्वागत है। #TheVaccineWar में आपकी भूमिका कई दिलों को छुएगी ”। यह पोस्ट सप्तमी गौड़ा द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट के जवाब के रूप में आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं! इस अवसर के लिए शुक्रिया @vivekagnihotri सर ”

सप्तमी गौड़ा दुनिया भर के दर्शकों के बीच कांतारा की बड़ी सफलता के बाद लोकप्रिय हो गईं हैं। फिल्म में उन्होंने लीला का रोल  निभाया था, जो ऋषभ शेट्टी के किरदार शिवा की प्रेमिका थी। सप्तमी ने अपने इस किरदार के लिए दर्शकों से काफी सराहना हासिल की। वहीं बात करे 'वैक्सीन वॉर' की तो ये भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी वैक्सीन बानने के लिए दो सालों तक अपना दिन रात एक कर दिया। 'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी है जो वैश्विक निर्माताओं के आने वाले दबाव से बच गए और अपने देशवासियों के मरते हुए जीवन को बचाने के लिए मुश्किल समय में भी काम किया।

इस दौरन कुछ ऑर्गेनाइजेशन पार्टियां और मीडिया हाउस लगातार इस जीत को बदनाम करने की दिशा में काम कर रहे थे। तभी से विवेक अग्निहोत्री उन नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्हें बेनकाब कर रहे हैं। 1.4 अरब लोगों की आबादी होने के बावजूद भारतीय वैक्सीन अपने यूजर्स को कोरोना से बचाने में सफल रही है। वहीं 2023 में भी चीन, यूके और कई अन्य देशों को अभी भी कोरोना से परेशानी हो रही है। पल्लवी जोशी के साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म को 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जो इसे अब तक फिल्माई गई सबसे आशाजनक फिल्मों में से एक बनाती है।

comments

.
.
.
.
.