Friday, Jun 02, 2023
-->
kapil-shamra-controversy-stars-favoring

कपिल शर्मा को इन सितारों का मिला साथ, कहा- 'वह दिल के बुरे नहीं'

  • Updated on 4/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बेस्ट कॉमेडियन माने जानें वाले कपिल शर्मा इन दिनों भारी मुसिबतों से घिरे हुए हैं। पिछले दिनों एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के एडिटर के साथ फोन पर अपशब्द बोलने को बाद कपिल सवालों के घेरे में आ गए हैं। लेकिन इस मुश्क‍िल दौर में कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो कपिल को सपोर्ट करते दिख रहे हैं। शिल्पा शिंदे के बाद अब कपिल की ऑनस्क्रीन बुआजी यानि उपासना सिंह और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन्हें सपोर्ट किया है।

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में काम कर चुकी उपासना सिंह ने मीडिया को बताया है कि, ‘कपिल पिछले काफी लम्बे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्हें और भी शारीरिक परेशानियां हैं। ऐसे हालत में इंसान गलती कर बैठता है। मुझे बस उनके लिए बुर लग रहा है। मैंने तो प्रीति और कपिल दोनों के साथ काम किया है लेकिन कभी भी कपिल को किसी के लिए ऐसे गालियां देते नहीं सुना है।

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

अगर कपिल इतना ही बुरा इंसान होता तो बड़े-बड़े स्टार्स उसके शो पर क्यों आते ? उसने सभी के साथ हमेशा अच्छे से व्यवहार किया है। मैंने जब उसकी फोन वाली भाषा सुनी तो दंग रह गई। मैं मानती हूं कि वो शराब पीता है लेकिन यह एक एक्सक्यूज नहीं हो सकता। आप किसी से ऐसे बात नहीं कर सकते हैं।’     

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वहीं कृष्णा अभिषेक ने कहा, कपिल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही जिसकी वजह से उनका बहुत पैसा डूबा। वहीं नया शो भी दर्शकों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल रहा। मैं खुद कपिल के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं। लोगों को अब उन्हें माफ कर देना चाहिए। वे शराब पीते हैं लेकिन ड्रग्स का सेवन नहीं करते। उन्हें ट्वीट करना बंद कर देना चाहिए। वे बुरे इंसान नहीं हैं।

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वहीं शिल्पा शिंडे ने कपिल को सपोर्ट करते हुए कहा था की किसी को गाली देना गलत है। लेकिन सभी कलाकारों को पता है एडिटर विक्की लालवानी कितने टॉर्चर करने वाले सवाल करते हैं। मेरी सभी कलाकारों से रिक्वेस्ट है कि अपने अनुभव को शेयर करें। जागो कलाकारों जागो।                   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.