Saturday, Sep 30, 2023
-->
kapil-sharma-and-ginni-chaitrath-marriage-picture

Video: हो गई कपिल की बल्ले-बल्ले, सामने आई शादी की तस्वीरें

  • Updated on 12/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जहां एक तरफ ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को बड़े धूम-धाम से मुंबई में हुई। वहीं हमारे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ जलांधर में सात फेरे लिए। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बीती रात कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गिन्नी की शादी की तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश की जानी-मानी हस्त‍ियां भी आई नजर

सूत्रों के मुताबिक जब कपिल ने वेडिंग वेन्यू में प्रवेश किया तो उनके फैंस उन्हें दुल्हे के लुक में देखने के लिए पागल हो गए। उनको देखने केलिए इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ आई थी कि जिसे संभालना मुश्किल हो गया था। आखिरकार कपिल को सिक्योरिटी गार्ड्स का सहारा लेना पड़ा। आपको बता दें कपिल ने शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे जिसपर उन्होंने 10 लाख रुपय खर्च किए हैं।

इसके अलावा कपिल ने अपनी शादी में मेहमानों को भेजने के लिए जो कार्ड और मिठाइयां बनवाई हैं वह एक खास जगह से बनवाई गई है। कपिल ने जालंधर के 60 साल पुराने दुकान 'लवली स्वीट्स', पंजाब फॉर स्वीट्स और 'लवली इमेजिनेशन' को शादी का कार्ड डिजाइन करने और मिठाइयों के लिए चुना है, जोकि पंजाब में बेहद मशहूर है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Jaggo night 😘😘 . #kapilkishadi #kapilsharma #ginnichatrath #kapilwedsginni

A post shared by Kapil sharma show (@kapilfc) on Dec 11, 2018 at 7:18pm PST

ईशा की शादी: अंबानी परिवार ने किया बारात का स्वागत, पहुंचे दिग्गज

वहीं खबरें तो ये थी कि कपिल और गिन्नी दीपवीर और निकयंका की तरह दो रिवाज से शादी करेंगे। पहले 12 दिसंबर को जालंधर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करेंगे फिर 13 दिसंबर को सिख रीति रिवाज से शादी को संप्पन किया जाएगा।

शादी के बाद कपिल 14 दिसंबर को अपने होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन देंगे। इसके अलावा एक रिसेप्शन वे फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए 24 दिसंबर को मंबई में रखेंगे। बता दें कि कपिल और गिन्नी कॉलेज के दिनों से काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ में स्टार वन के सीरियल "हंस बलिए" में साथ हिस्सा लिया था।


Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.