Tuesday, May 30, 2023
-->
kapil-sharma-and-ginni-chatrath-receive-a-beautiful-gift-of-marriage

Pic: कपिल और गिन्नी को मिला शादी का सबसे खूबसूरत तौहफा

  • Updated on 12/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ आज शादी करेंगे। इस शादी की तैयारियां कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गई है साथ ही कपिल के दोस्त भी इस शादी में पहुंच गए हैं। बीते रात जगराता रखा गया था जहां कपिल के सभी दोस्त काफी इन्जॉय करते दिखे। इसी बीच आपको बता दें कपिल को शादी से पहले बेहद प्यारा सा गिफ्ट मिला जिसे देख नया जोड़ा खुश हो जाएगा। 

 सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पूरी तट पर बहुत ही खूबसूरत एक रेत से कलात्मक प्रतिकृति बनाई है, जिसमें उन्होंने द कपिल शर्मा शो लिखा है और उसके नीचे दोनो का नाम और अभिनंदन लिखा हुआ है। इसका कैप्शन उन्होंने दिया,  'कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को शादी की ढेरों बधाई। आज से वह उनकी एक नई यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं। मेरे द्वारा पूरी के बीच पर बनाई गई, यह खूबसूरत कलात्मक प्रतिकृति मैं उन्हें भेंट देता हूं।'

बता दें, सुदर्शन पटनायक हमेशा इस तरह की प्रतिमाएं बनाते रहते हैं जो बेहद खूबसूरत होती हैं। जरूर ही कपिल के लिए ये नयाब तौहफा होगा जो उन्हें शादि के दिन मिला है।

B'day Spl: साउथ में रजनीकांत को मानते हैं भगवान, इस महिला ने भिखारी समझ थमा दिए थे 10 Rs

इसके अलावा आपको बता दें, कपिल ने अपनी शादी की कुछ खास तैयारियां कर रखी हैं वह अपने किसी भी फैंस को नाराज नहीं करना चाहते इसलिए कपिल के फैंस उनकी शादी को लाइव देख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कपिल अपनी शादी को लाइव करने वाले हैं। जी हां, शादी को यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव किया जाएगा जिसका इंतजाम उनके दोस्तों ने किया है।

वहीं खबरें ये भी आ रही है कि दीपवीर और निकयंका की तरह कपिल भी दो रिवाज से शादी करेंगे। पहले 12 दिसंबर को जालंधर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करेंगे फिर 13 दिसंबर को सिख रीति रिवाज से शादी को संप्पन किया जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.