Tuesday, Dec 12, 2023
-->
kapil sharma and team zwigato reaches chitkara university for their promotions

चितकारा यूनिवर्सिटी में कपिल शर्मा, शाहाना गोस्वामी और निर्देशक नंदिता दास का हुआ ग्रैंड वेलकम

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी स्टारर 'ज्विगेटो' ने पहले ही अपनी असाधआरण कहानी से दर्शकों के साथ इमोशनल कनेक्शन बना लिया है। 'ज्विगेटो' मजदूर वर्ग की समस्याओं और एक डिलीवरी बॉय के जीवन की अनकही कहानी पर आधारित है।

 'ज्विगेटो' टीम का चितकारा यूनिवर्सिटी में हुआ ग्रैंड वेलकम
आज चंडीगढ़ की चितकारा यूनिवर्सिटी में टीम ज्विगेटो का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी पूरी का वेलकम करने के लिए करीब 3,000 छात्रों की भीड़ मौजूद थी। निर्देशक के साथ स्टार कास्ट का स्वागत करने के लिए बाइक पर डिलीवरी बॉय के रूप में एक ग्रुप मौजूद था। जो पूरी ज्विगेटो टीम के लिए काफी स्पेशल था।   

'ज्विगेटो' नंदिता दास और कपिल शर्मा की अलग-अलग दुनिया बारे में बताती है। इस फिल्म में कपिल शर्मा के एक अनदेखे अवतार में नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर और राइटर नंदिता दास की 'ज्विगेटो' आशा और प्यार की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जो 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.