Monday, May 29, 2023
-->
kapil sharma announced his netflix debut on twitter sosnnt

कपिल शर्मा ने नए साल पर फैंस को दिया ये बड़ा तोहफा, लेकर आ रहे हैं ये.....

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2020 में पूरे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरे दुनिया को उथल-पूथल कर दिया तो वहीं हिंदी सिनेमा (hindi cinema) को गहरा झटका लगा। लॉक डाउन (lockdown) की वजह से लंबे समय तक सभी सिनेमाघरों में ताला लग चुका था। लेकिन इसी बीच डिजिटल प्लेटफार्म (digital platform) की डिमांड दोगुनी बढ़ चुकी है। 

एक बार फिर कृष्णा ने दे डाली कपिल के शो को छोड़ने की धमकी, सामने आई यह बड़ी वजह

 कपिल शर्मा ने दिया Good News
साल 2020 में बॉलीवुड की कई फिल्में डिजिटल प्लेफॉर्म पर रिलीज की गईं तो कई सेलेब्स ने इस साल 2020 में बॉलीवुड की कई नामचीन सितारों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया। वहीं अब खबर आई है कि टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) ने भी अब अपना डिजिटल डेब्यू करने का मन बना लिया है। 

इस बात की घोषणा खुद कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए की है। कुछ देर पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जहां वह अपने हाथों में स्क्रिप्ट लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बार-बार अंग्रेजी के कुछ कठिन शब्दों पर जोर डाल रहे हैं ताकि वह उनका सही तरीके से उच्चारण कर पाएं। वहीं कैमरा रोल होने के बाद कपिल अपना परिचय देते हैं लेकिन फिर वह बीच में अक अग्रेंजी शब्द को लेकर अटक जाते हैं।

वहीं कपिल को अटकते देख कैमरामैन कहता है कि इसे आप हिंदी में भी कह सकते हैं। जिसके बाद फौरन कपिल पेपर को फेंककर कहते हैं कि मेरी तो अंग्रेजी में भी तैयारी थी, पर ठीक है, अगर नेटफ्लिक्स खुद ही देसी है...तो अपने को क्या जरूरत है जबरदस्ती अंग्रेजी बोलने की। तो मैं आ रहा हूं आपके टीवी, लैपटॉप और मोबाइल फोन पर... यानी नेटफ्लिक्स पर। दिस वॉज द ऑस्पिशियस न्यूज। वीडियो के अंत में कपिल कहते हैं कि अंग्रेजी में ही कर लें। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी जदी है कि वह बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं।' 

मनमुटाव भूलकर कपिल ने सुनील के जन्मदिन पर कही यह दिल छू लेने वाली बात...

वहीं कपिल के शो की बात करें तो एक समय था जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जोड़ी ने लोगों को खूब हसाय। वहीं कुछ साल पहले अनबन होने की वजह फिर कभी दोनों साथ में कॉमेडी करते हुए दिखाई नहीं दिए। लेकिन अब लगता है मन मुटाव भूलकर कपिल एक बार फिर सुनील से वही पुरानी दोस्ती गहरी करना चाहते हैं।

कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर के जन्मदिन पर कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास ट्वीट किया जोकि खूब वायरल हुआ। इस ट्वीट में सुनील को टैग करते हुए कपिल ने लिखा कि 'हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी, हमेशा खुश रहें आपको ढेर सारा प्यार।' वहीं फैंस इस जोड़ी को बेहद मिस करते हैं तभी आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों को फिर से साथ में देखने की मांग होती रहती है।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

एक बार फिर कंगना ने दिलजीत से लिए पंगे, फोटो का बनाया मजाक तो सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस की FAVOURITE हैं दीपिका, कहा- वह मेरी बहन जैसी हैं... 

Video: प्रेगनेंसी के 9वें महीने Anushka ने किया कुछ ऐसा, हैरान रह जाएंगी गर्भवती महिलाएं 

सोहेल, अरबाज के खिलाफ दर्ज हुई FIR, मुंबई के होटल से हुए फरार 

सुशांत केस में आया नया मोड़, NCB दफ्तर के बाहर नजर आए रिया- शौविक 

Sacred games को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया खुलासा- नहीं आएगा तीसरा सीजन 

शादी के बंधन में बंधे हिमांशु और कनिका, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल​​​​​​​ 

कुछ इस तरह सोनू सूद बनें किसानों के ‘मसीहा', अमिताभ बच्चन ने भी दी बधाई​​​​​​​

comments

.
.
.
.
.