Thursday, Sep 28, 2023
-->
kapil sharma irritate from delhi traffic use metro to reach event

दिल्ली के ट्रैफिक से परेशान हुए कपिल शर्मा, शेयर की मेट्रो की तस्वीर

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में कपिल एक स्टेज शो इवेंट करने दिल्ली पहुंचे थे। इवेंट में पहुंचे से पहले कपिल भी ट्रैफिक की समस्या से परेशान हो गए। ट्रैफिक की समस्या की समस्या से परेशान होकर उन्हें मेट्रो से ट्रेवल करना पड़ा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No need to stay in #traffic anymore 🤗 take a #metro 😎 #newdelhi 🤩 #winters

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Dec 24, 2019 at 3:32am PST

ट्रैफिक की समस्या से परेशान हैं कपिल
मेट्रो की कुछ तस्वीरें कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए कपिल ने ये भी लिखा है- ट्रैफिक में रहने की जरुरत नहीं है। आप मेट्रो का इस्तेमाल करें। 

कपिल शर्मा के घर में गूंजी खुशी की किलकारी, गिन्नी ने बेटी को दिया जन्म

कपिल के हुई बेटी
वहीं कुछ समय पहले कपिल शर्मा पिता बन गए हैं। उन्हें अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ (ginni chatrath)  से बेटी हुई थी। कपिल शर्मा ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी। उन्होंने बताया था कि उनको बेटी हुई थी और वह पापा बन गए थे। ये कहना गलत नहीं होगा की उनके घर खुशी की लहर गूंज रही थी। कई बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाईयां दी थी। बता दें  गुरु रंधावा और भुवन बाम ने कपिल शर्मा को पिता बनने पर सबसे पहले बधाई दी थी। गुरु रंधावा ने ट्वीट कर कपिल शर्मा को लिखा है, 'बधाई पा जी को, अब मैं ऑफिशियली कह सकता हूं कि चाचा बन गया'।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.