Tuesday, May 30, 2023
-->
kapil-sharma-viral-video-from-his-wedding-ceremony

Video: कपिल शर्मा ने अपनी शादी में जमकर गिद्दा पाया, कृष्णा ने भी दिया साथ

  • Updated on 12/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कल यानि कि 12 दिसंबर को दो बड़ी शादियां देखने को मिली। जहां एक तरफ ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी बड़े धूम-धाम से मुंबई में हुई। वहीं हमारे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ जलांधर में सात फेरे लिए। 

इस दौरान कपिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कपिल अपनी ही शादी में गिद्दा पाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उनके प्री-वेडिंग फंक्शन का है जहां माता की चौकी का आयोजन किया गया था। 

जरीन खान की कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत

इसके अलावा धीरे-धीरे कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें कपिल के खास दोस्त कृष्णा भी नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शादी में कृष्णा के अलावा सुदेश लहरी और सुमोना चक्रवर्ती के साथ और भी कई कॅामेडियन दिखाई दिए। 

वहीं बीती रात कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गिन्नी की शादी की तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक जब कपिल ने वेडिंग वेन्यू में प्रवेश किया तो उनके फैंस उन्हें दुल्हे के लुक में देखने के लिए पागल हो गए। उनको देखने केलिए इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ आई थी कि जिसे संभालना मुश्किल हो गया था। आखिरकार कपिल को सिक्योरिटी गार्ड्स का सहारा लेना पड़ा। आपको बता दें कपिल ने शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे जिसपर उन्होंने 10 लाख रुपय खर्च किए हैं। 

Video: हो गई कपिल की बल्ले-बल्ले, सामने आई शादी की तस्वीरें

इसके अलावा कपिल ने अपनी शादी में मेहमानों को भेजने के लिए जो कार्ड और मिठाइयां बनवाई हैं वह एक खास जगह से बनवाई गई है। कपिल ने जालंधर के 60 साल पुराने दुकान 'लवली स्वीट्स', पंजाब फॉर स्वीट्स और 'लवली इमेजिनेशन' को शादी का कार्ड डिजाइन करने और मिठाइयों के लिए चुना है, जोकि पंजाब में बेहद मशहूर है। 

सूत्रों के अनुसार कपिल 14 दिसंबर को अपने होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन देंगे और फिर दूसरा रिसेप्शन वे मुंबई में देंगे जोकि बॉलीवुड स्टार्स वालों के लिए होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.