Tuesday, May 30, 2023
-->
karan deol debut film pal pal dil ke pass tease out now

सनी दओल के बेटे करण का सलमान ने किया बॉलीवुड में स्वागत, ऐसे दी बधाई

  • Updated on 8/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (Salman khan) ने सनी देओल (Sunny deol) के बेटे करण देवोल (Karan Deol) को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए बधाई दी है। एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल का नाम स्टार किड्स में शुमार हैं और उनकी आने वाली डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) काफी चर्चा में हैं। वहीं फिल्म के पोस्टर रिलिज के बाद निर्माताओं ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी किया हैं जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

अमिताभ बच्चन नए कलेवर के साथ ला रहे हैं, टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति'

सलमान खान ने सनी दओल के बेटे का किया वेलकम 
वहीं बॉलीवुड के ‘दबंग’ (Dabang) सलमान खान ने अपने सोशल मीडीया पर करण का जोरदार स्वागत किया हैं।साथ ही फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए ‘सनी देओल’ को भी बधाई दी हैं। करण देओल अपने परिवार में तीसरे नबंर पर आते हैं जिन्हें अपने परिवार से  एक्टिंग विरासत में मिली है।

हिमेश रेशमिया ने 'हीर तू मेरी' सॉन्ग की शूटिंग को लेकर खोले कई राज

नई पीढ़ी के रोमांस को दर्शाती है फिल्म
फिल्म के ट्रेलर में एक नए युग की प्रेम कहानी नजर आ रही हैं, जो दर्शकों के बीच काफी उत्साहित का माहौल बना रही है।वहीं सनी देवोल ने ट्वीट किया कि मेरे बेटे की यह पहली फिल्म हैं जो मेरे लिए बहुत गर्व की बात हैं। सनी देवोल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋषि रिच, सचेत-परंपरा और तनिष्क बागची का संगीत है। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दिखेगी।

शाहरुख की लाडली सुहाना खान इस फिल्म से कर रही हैं डेब्यू, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

Image result for sahher bambba

19 साल की कश्मीरी लड़की हैं फिल्म की एक्ट्रेस 
वहीं फिल्म की सबसे अहम बात है उसकी हिरोइन। इस फिल्म के लिए सनी ने कई सारी न्यू कमर्स से मुलाकात भी की थी। वहीं खबरे ये भी थी कि श्वेता तिवारी की बेटी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है पर वो ,हो न सका। अब इस फिल्म में एक नया चेहरा नजर आ रहा है जो कि है सहर बंबा (Sahher bamba) का। ये 19 साल की एक्ट्रेस कश्मीर से हैं और इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.