Friday, Mar 24, 2023
-->
karan-johar-gets-angry-when-tara-sutaria-praises-kangana-ranau

कंगना को अपना रोल मॉडल बताने पर करण जौहर ने तारा को लगाई फटकार

  • Updated on 5/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (student of the year 2) से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया (tara sutariya) ने हाल में कुछ ऐसा बयान दिया है जोकि फिल्ममेकर करण जौहर को गवारा नहीं। दरअसल, इन दिनों फिल्म के स्टार कास्ट प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान तारा से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से इंडस्ट्री में सबसे आदर्श अभिनेत्री कौन है? तब एक्ट्रेस ने जवाब में कंगना का नाम लिया।

तारा ने कहा कि 'आउट साईडर होने की वजह से मैं कंगना को अपना रोल मॉडल मानती हैं। उन्होंने बिना किसी का सपोर्ट लिए इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है। वहीं तारा के इस बयान के बाद करण जौहर की टीम ने उन्हें बुलाकर नाराजगी जताई और आगे से इस बात का ध्यान रखने को भी कहा। 

नेटफ्लिक्स ने Sacred Games2 का नया वीडियो किया रिलीज, दमदार अवतार में दिखे एक्टर्स

वहीं जब फिल्म की पूरी स्टार कास्ट जयपुर प्रमोशन के लिए गई तो वहां पर भी तारा से यही सवाल दौहराया गया। तारा ने इस बार दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया। इन दोनों अभिनेत्रियों को तारा ने अपना रोल मॉडल बताया। 

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff), तारा सुतारिया (tara sutaria) और अनन्या पांडे (ananya pandey) करण जौहर के नए स्टूडेंट्स के रुप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग से होती है। जहां वो कहते हैं कि किस्मत से ज्यादा भरोसा अपनी मेहनत पर करो।

इसी के साथ ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है। वहीं इसके बाद ऐंट्री होती है दो खूबसबरत हसीनाओं की जहां तारा सुतारिया (tara sutaria) एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो 'सेंट टेरेसा' डांस प्रतियोगिता जीतना चाहती हैं। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह को लिखा लेटर, पढ़ें क्या है मामला?

अन्नया पांडे की बात करें तो उनका किरदर काफी अलग है। वो एक अमीर बाप की बेटी होती हैं जो अपनी लेम्बोर्गिनी कार से कॉलेज आती हैं। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस सीक्वल में लग्जरी, ग्लैमर सब कुछ देखने को मिलेगा। इसके अलावा फिल्म में लव ट्राएंगल भी देखेन को मिलेगा जो कहीं ना कहीं 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'  (student of the year) की याद दिलाते हैं। बता दें कि फिल्म 10 मई को रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.