Thursday, Mar 23, 2023
-->
karan johar glad not to direct sridevi for any film know the reason

श्रीदेवी के साथ काम ना करने को लेकर खुश हैं करण जौहर, कहा- वह असफलता डिजर्व नहीं करती

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ये बात तो सब जानते हैं की फिल्ममेकर करण जौहर (karan johar) दिव्यंग्त एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sri devi) के बहुत बड़े फैन हैं। हाल ही में करण ने श्रीदेवी पर एक बुक भी रिलीज की है। बुक लॉन्च इवेंट के दौरान करण ने श्रीदेवी के ऊपर कई सारी बाते बोली हैं। 

karan johar

श्रीदेवी को लेकर करण जौहर ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने बोला है कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मैंने कभी श्रीदेवी को डायरोक्ट नहीं किया। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे इस बात से बहुत डर लगता है कि क्या मैं इतना काबिल भी हूं क्या जो मैं इतनी बड़ी एक्ट्रेस को डायरेक्ट कर सकूं।

श्रीदेवी के जीवन पर अब आएगी किताब, क्या होगा उनके मौत का भी खुलासा?

उन्होंने ये भी कहा है कि एक फिल्म निर्माता भेदभाव नहीं हो सकता और जब तुम दिल से किसी को मानते हो तो तुम कभी कबार भेदभाव कर बैठते हो। इसलिए वह बहुत खुश हैं कि उन्होंने श्रीदेवी को डायरोक्ट नहीं किया क्योंकि वह असफलता डिजर्व नहीं करती हैं।

मैडम तुसाद म्यूजियम में श्रीदेवी के पुतले को देख भावुक हुईं जाह्नवी और खुशी, देखें तस्वीरें

अचानक हुई मौत पर उठे थे कई सवाल
कहने को तो श्रीदेवी (sridevi) की मौत एक हादसा बताया जा रहा है लेकिन उनकी अचानक हुई मौत अपने पीछे कई रहस्यमयी सवाल छोड़ गई है। भला बाथटब में डूबने से किसी इंसान की मौत कैसे हो सकती है? ये सवाल उठा था उस वक्त जब श्रीदेवी को उस हालत में देखा गया था। ये सवाल वो सभी लोग कर रहे थे जो उनसे बेहद प्यार करते हैं। जो उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के कायल थे। लेकिन इस सवाल पर पूर्णविराम तब लग गया जब जांच के बाद ये सामने आया की श्रीदेवी की मौत महज के हादसा थी।

श्रीदेवी को मिला साउथ इंडस्ट्री का ये अवॉर्ड, बोनी कपूर की आंखें हुई नम

क्या प्लास्टिक सर्जरी थी मौत की वजह? 
कहा तो ये भी गया थी कि उन्होंने काफी सारी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी, और वो खुद को यंग दिखाने के लिए किसी तरह के इंजेक्शन्स भी लेती थीं। जिस कारण ओवरडोस होने से उनकी मौत हो गई। लकिन क्या सच में प्लास्टिक सर्जरी कराने से कोई मर सकता है। इंजेक्शन का ओवरडोस दुबई (dubai) में ही क्यूं हुआ? और वो भी तब जब उनके करीबी सभी रिश्तेदार वहां मौजूद नहीं थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.