नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के बेहतरीन और सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से एक करण जौहर इस साल की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट की मेजबानी बेंगलुरु में कर रहे हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इवेंट कितना शानदार और खास होने वाला है।
अब जैसा कि 'KGF: चैप्टर 2' 14 अप्रैल को बड़े पैमाने पर थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है, इस मेगा एक्शन एंटरटेनर के निर्माताओं ने फिल्म का प्रचार शुरू करने का फैसला किया है और इसलिए वो 27 मार्च को बेंगलुरु में सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहे हैं। यह आखों के लिए एक ट्रीट मानी जा रही है जहां इंडस्ट्री के हाई-फाई लोगों के साथ पूरी कास्ट और क्रू एक साथ आएंगे।
Indian film industry to witness the biggest coup when @karanjohar takes over as the host at the much awaited trailer launch event of #KGFChapter2. Will Rocky Bhai get his duniya?#KGF2TrailerOnMar27 @TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms pic.twitter.com/ZxW46P8yQQ — Hombale Films (@hombalefilms) March 25, 2022
Indian film industry to witness the biggest coup when @karanjohar takes over as the host at the much awaited trailer launch event of #KGFChapter2. Will Rocky Bhai get his duniya?#KGF2TrailerOnMar27 @TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms pic.twitter.com/ZxW46P8yQQ
इस उम्मीद को और आगे बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने फिल्ममेकर करण जौहर को इस हफ्ते बेंगलुरु में होने वाले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को होस्ट करने के लिए तैयार किया है।
बता दें, अपनी प्रभावशाली कहानी, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज, आकर्षक साउंडट्रैक और शानदार प्रदर्शन के एक धमाकेदार कॉम्बिनेशन के साथ चैप्टर 1 ने भारतीय सिनेमा के सारे रिकॉर्ड और उम्मीदों को तोड़ दिया था। अब संजय दत्त, रवीना टंडन को अपनी शानदार कास्ट में शामिल करने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि KGF:चैप्टर 2 अपने ही बनाए पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली 'KGF: चैप्टर 2' प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है साथ ही इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। उभरते हुए पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउसों में से एक, होम्बले फिल्म्स आने वाले दो वर्षों में उद्योग की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से कुछ को बैंकरोल करने के लिए तैयार है। इसमें प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सालार' भी शामिल है।
KGF चैप्टर 2 को उत्तर भारत के बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, गली बॉय और कई अन्य हिट फिल्में दी हैं।
अडाणी प्रकरण के बीच बजट 2023 को लेकर BJP ने बनाई देशव्यापी रणनीति
गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला पूर्ण अभिदान
AAP ने कर्नाटक विस चुनाव के लिए एजेंडा तय किया, सभी सीटों पर लड़ेगी...
मोरबी पुल कांड : ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक पटेल ने कोर्ट के समक्ष...
उपराज्यपाल ने सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर ‘मंजूरी...
गुजरात : अदालत ने 2013 के दुष्कर्म मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा...
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' की रिलीज डेट आई सामने,...
आर्थिक समीक्षा 2023 संसद में पेश, पढ़ें मुख्य बातें
आर्थिक समीक्षा 2023- 24ः जिंस कीमतें अधिक होने से बढ़ सकता है चालू...
Noise ने लॉन्च किया कॉलिंग वाली Rugged smart watch, धूम मचा देंगें...