Wednesday, Jun 07, 2023
-->
karan johar shared an emotional post on mother hiroo''''''''s birthday

मां हीरू के बर्थडे पर Karan Johar ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘मेरी बहादुर और सहनशील मां...’

  • Updated on 3/19/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। करण जौहर ने आज अपनी मां हीरू जौहर को उनको बर्थडे पर विश किया। उन्होने एस मौके पर अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। आज करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नज़र आ रहा हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गई हैं... उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है... मैं जिस पर विश्वास करता हूं उसके लिए कैसे खड़ा होना चाहिए... अगर मैं सही था तो कभी माफी नहीं मांगता या खुद को सही नहीं ठहराता... कभी भी किसी के होने का दिखावा नहीं करता था...। वो उतनी ही मेरी अंतरात्मा है जितनी वो मेरी फैशन पुलिस हैं…। साथ ही एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं अब भी डरता हूं... मैं तुमसे प्यार करता हूं मां प्लैनेट्स तक और वहां से वापस भी...। मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता…।'

करण जौहर के इस खास पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मां हीरू को बर्थडे विश किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.