Tuesday, Mar 21, 2023
-->

#koffeewithkaran पर करण ने किया ऐश्वर्या को लेकर ये बड़ा खुलासा

  • Updated on 11/7/2016

Navodayatimesनई दिल्ली, टीम डिजिटल : 6 नवंबर को फिल्म निर्माता करण जौहर का टीवी शो #koffeewithkaran का पांचवा सीजन शुरू हुआ। शो पर करण के पहले मेहमान शाहरुख खान और आलिया भट्ट रहे।

Video: 'डियर जिंदगी' के नए वीडियो में कपल्स से नफरत करती दिखीं आलिया

दरअसल शाहरुख और आलिया फिल्म 'डियर जिंदगी' में साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। शाहरुख और करण सालों से दोस्त हैं।

शाहरुख-आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का Teaser हुआ रिलीज

शाहरुख हर साल करण के शो पर आते हैं। लेकिन वो कुछ कारणों से पिछले सीजन में नहीं आ पाए थे। इस सीजन में फिल्म के आने से पहले ही वो फिल्म की प्रमोशन करने और करण का साथ देने शो पर पहुंचे हैं।

Navodayatimesशाहरुख, आलिया और करण ने शो में बहुत सी बातें की। उन्होंने फिल्म के बारे में, आलिया की लव लाइफ के बारे में और शाहरुख की फैमली के बारे में भी बात की। इसके साथ ही तीनों के बीच हंसी-मजाक चलता रहा।

शो के हिसाब से करण अपने मेहमानों से सवाल करते हैं। इसके अलावा करण ने आलिया और शाहरुख को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया।

शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक आया सामने

आलिया ने करण से सवाल पूछा की वो किस अभिनेत्री को डेट करेंगे, किस अभिनेत्री के साथ शादी करेंगे और किस को मार देंगे? करण को इस सवाल के तीन ऑपशन मिले। ऑपशन थीं दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ।

करण ने जवाब दिया की वो दीपिका से शादी करेंगे, कैटरीना को डेट करेंगे और ऐश्वर्या को मार देंगे। उन्होंने ऐश्वर्या को मारने का कारण बताया कि अभिषेक उनके दोस्त तो वो अपने दोस्त की पत्नी को डेट या शादी करके धोखा नहीं दे सकता। शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' 25 नवंबर 2016 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.