Sunday, Jun 04, 2023
-->
kareena-host-pool-party-son-jeh-1st-birthday

छोटे नवाब के बर्थडे पर करीना ने रखी पूल पार्टी, जेह को गोद में लेकर बेबो ने काटा केक

  • Updated on 2/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस करीना कपूर खान का छोटा लाडला जेह 21 फरवरी को 1 साल का हो गया है और करीना ने अपने बेटे का पहला बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। जेह के बर्थडे बैश में करीना सैफ के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर छोटे नवाब के बर्थडे सेलिब्रेश की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। जेह की बुआ सबा अली खान और मौसी करिश्मा कपूर ने कई फोटोज शेयर कीं।  

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

जेह की बुआ सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें पहली तस्वीर में जेह के जन्मदिन के केक की झलक थी।

पूल पार्टी की फोटोज भी बेहद प्यारी हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि सैफ करीना ने अपने लाडले के जन्मदिन पर बहुत अच्छी डेकोरेशन की।  

पूल के ऊपर उड़ रहे गुब्बारों पर जेह टर्न्स 1 लिखा हुआ है। नवाब के बर्थडे पर फैमिली के अन्य बच्चे भी खूब एंजॉय करते नजर आए। साथ ही मौसी करिश्मा कपूर और बुआ सबा जेह को अपनी गोद में लेकर पोज देते नजर आए।

वहीं सोहा अली खान भी अपने बेटी इनाया खेमू के साथ पार्टी एंजॉय करती दिखीं।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.