Sunday, Dec 10, 2023
-->
kareena kapoor calebrated her birthday with family, karisma shared beautiful photos

आधी रात को Kareena ने फैमिली संग मनाया अपना Bday, बहन करिश्मा ने शेयर की प्यारी फोटोज

  • Updated on 9/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। बेबो ने अपना खास दिन अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है। बीती रात पटौदी पैलेस में करीना का बर्थडे बैश बनाया गया है। जिसमें उनकी बहन करिश्मा कपूर भी शामिल हुई हैं। जिसकी फोटोज भी लोलो  ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 


फैमिल संग करीना ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन
करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आधी रात को हुई बहन करीना की बर्थडे बैश की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में करीना केट काटती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दोनों बहने पोज देती दिख रही हैं। एक फोटो में लिखा है- हमारी जाने जान हैप्पी बर्थडे। वहीं, दूसरी फोटो में करिश्मा ने करीना को बर्थडे विश करते हुए लिखा है- "मेरी लाइफलाइन को हैप्पी बर्थडे।"


बेहद खास इस बार करीना का बर्थडे
लुक की बात करें तो, करीना ने मसटर्ड येलो कलर का काफ्तान पहना हुआ है और सिंपल सी पोनी टेल बनाई हुई है। वहीं, करिश्मा ने सिंपल व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है। इस आउटफिट में वह काफी प्यारी लग रही हैं।

बता दें कि, ये बर्थडे करीना के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन उनकी पहली ओटीटी सीरीज जाने जान रिलीज होने जा रही है। जिसकों लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटिड हैं। यहां तक कि उनके बर्थडे केक पर भी जाने जान लिखा हुआ है। 

comments

.
.
.
.
.