Friday, Jun 09, 2023
-->
kareena kapoor condition on good newwz to karan johar says-pay-me more payment

'गुड न्यूज' को लेकर करीना ने करण जौहर से कहा- मुझे भी दो अक्षय जितनी फीस नहीं तो....

  • Updated on 10/15/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की चहेती बेबो यानी की करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। करीना आज भी किसी मामले में किसी भी स्टार से पीछे नहीं है। फिलहाल करीना अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) की वजह से सुर्खियों में हैं।  

हाल ही में आयोजित हुए मामी फेस्टिवल (mami festival) के दौरान करीना ने फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) को लेकर एक शर्त रखी। करीना ने फिल्म की पेमेंट को लेकर कहा कि मुझे भी उतना ही पेंमेट किया जाए जितना अक्षय कुमार को दिया जा रहा है।

Mami Festival: रेड कारपेट पर छाएं ये सितारे, करीना कपूर पर टिकी सबकी नजर

मुझे भी दो अक्षय जितनी फीस
दरअसल, इस दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने करीना से पूछा कि... क्या वह फिल्म से इसलिए बाहर हुई हैं क्योंकि उन्हें कम पेमेंट की जा रहा है। इसके जवाब में करीना ने कहा 'फिल्म छोड़ने के कई कारण हैं, लेकिन ये तो नहीं है। उन्होंने आगे ये भी कहा मुझे पसंद है कि मुझे मेरे कोस्टार जितना ही पेमेंट मिले। इसके बाद करण जौहर ने उनसे कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि 'गुड न्यूज' में आपको उतना ही पेमेंट किया जा रहा है, जितना अक्षय कुमार (akshay kumar) को। फिर करीना ने इस पर कहा, 'कृप्या करके मुझे उतना पेमेंट करो जितना अक्षय कुमार को किया है। ...वरना मैं मामी से बाहर चली जाऊंगी'।

इन सितारों ने की शिरकत
इस दौरान मोनोक्रोम आउटफिट में करीना बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही थीं। ये कहना गलत नहीं होगा कि करीना इस बार की सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहीं। तो वहीं सभी की चहेती आलिया भट्ट (alia bhatt) ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद हॉट लग रही थीं। दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ब्लू और ब्लैक कलर के गाउन में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अन्नया पाण्डे (ananya pandey) पीच कलर की आउटफिट में नजर आईं जिसमें वो बोसी लुक में दिख रही थी। जान्हवी कपूर (janhvi kapoor) शिमरी स्कर्ट और व्हाइट टाप में दिखीं जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.