Saturday, Apr 01, 2023
-->
Kareena Kapoor Khan celebrated Lohri with family like this

Kareena Kapoor Khan ने परिवार के साथ ऐसी मनाई Lohri, फोटो शेयर कर फैंस को दी बधाई

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  पूरे देश में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस खास त्योहार को आम लोगों से सेकर सेलिब्रेटीज भी बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। इस साल भी देश में लोहड़ी की रौनक देखने को मिली। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने लोहड़ी मनाते हुए फैंस को बधाई दी है। 

करीना कपूर खान ने परिवार के साथ मनाई लोहड़ी
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सेलिब्रेशन की ट्रीट्स जैसे मूंगफली, गुड का हलवा और तिल चिक्की से भरी प्लेटे देखी जा सकती हैं। इसको शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'हैप्पी लोहड़ी'। इसके साथ ही एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी अपनी स्टोरी पर चिक्की की फोटो शेयर कर लोहड़ी की बधाई दी है। स्टोरी देख ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों बहनों ने एक साथ लोहड़ी सेलिब्रेट की है। वहीं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को भी सैफ अली खान के घर स्पॉट किया गया था। जहां पूरे परिवार ने मिलकर लोहड़ी का सेलिब्रेशन किया है। 

इन स्टार्स ने भी दी लोहड़ी की बधाई
बता दें कि करीना कपूर खान के अलावा बॉलीवुड से विक्की कौशल, सनी देओल और विवेक ओबरॉय ने भी फैंस को लोहड़ी की बधाई दी हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने तो LPU के स्टूडेंट्स के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया है। 
 

comments

.
.
.
.
.