Tuesday, May 30, 2023
-->
kareena kapoor khan reveals her crush on dance india dance-7

करीना कपूर ने इस एक्टर को बताया अपना 'क्रश', जानकर हो जाएंगे हैरान

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं। करीना रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7 (Dance ‌India Dance 7) को जज कर रही हैं। हाल ही में शो के दौरान करीना ने अपने क्रश के नाम का खुलासा किया है। 

बता दें करीना ने बताया है कि वह एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को अपना क्रश मानती थी। राहुल ने 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म  'आशिकी (Aashiqui)'में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। करीना ने यह भी बताया कि उन्होंने उनकी यही फिल्म  'आशिकी' को करीबन 8 बार देखा था।

सोशल मीडिया पर Viral हुईं फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड की हॉट तस्वीरें

वहीं कुछ समय पहले लैक्मे फैशन वीक (lakme fashion week) के दौरान बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तीयों ने रैंप पर जमकर जलवे बिखेरे। वहीं हमेशा की तरह लाइमलाइट बटोरने के मामले में करीना कपूर खान इस बार भी सबसे आगे रहीं।

e3ano3so

जी हां, करीना के रैंप पर आते ही सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं। करीना ने बतौर शो स्टॉपर ब्लैक कलर के आउटफिट में रैंप पर जमकर जलवे बिखेरे जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शाहिद की बेटी मिशा के बर्थडे पर इन क्यूट स्टार किड्स ने मचाया धमाल, देखें Pics

ये हैं करीना के अपकमिंग प्रोजेक्टस 
वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द इरफान खान (Irfan Khan) के साथ 'हिंदी मीडियम' (hindi medium) में नजर आएगीं। वहीं करीना अक्षय कुमार (akshay kumar) के साथ 'गुड न्यूज' में भी दिखाई देंगी।। इसके अलावा वो बॉलीवुड के साथ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (lal singh chaddha) में नजर आने वाली हैं जोकि अगले साल 2020 में रिलीज होगी। 

फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान ने ऐसे दिया था Screen test, देखें वायरल वीडियो

कुछ ऐसी होगी 'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी 
वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' इन दिनों सही कारणों के साथ सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 1994 की प्रतिष्ठित हॉलीवुड क्लासिक और अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा 'फॉरेस्ट गंप' से प्रेरित है, जिसमें सुपरस्टार अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर एक अनदेखे अवतार में नज़र आएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.