Wednesday, Dec 06, 2023
-->

मीडिया पर भड़की करीना कहा 'हम 2016 में जी रहे हैं न कि 18वीं शताब्दी में'

  • Updated on 7/19/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की प्रेग्नेंसी जबसे कन्फर्म हुई है तभी से मीडिया में करीना से जुड़ी खबरें आती रहती हैं। जिससे करीना बहुत परेशान हो गई हैं। 

OMG! 8 Pack Abs दिखाने के चक्कर में वरुण से हुई ये भूल, ट्वीटर पर उड़ा मजाक

हाल ही में उनसे जुड़ी लिंग परीक्षण की खबरें भी आईं थी। इन सब बातों पर करीना ने मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा 'मैं प्रेगनेंट हूं कोई मुर्दा नहीं बन गई हूं और ये मैटर्निटी ब्रेक क्या होता है। एक मां के लिए बच्चे को पैदा करना एक नॉर्मल सी बात है। अब मीडिया को मेरी प्रेगनेंसी को राष्ट्रीय कैजुएल्टी बनाना बंद कर देना चाहिए। मेरा काम पहले की तरह ही चलता रहेगा।'

सलमान खान का खुलासा, 18 नवंबर को करेंगे शादी!

करीना ने ये भी कहा कि 'हम 2016 में जी रहे हैं न कि 18वीं शताब्दी में, मीडिया को भी सही तरीके से बर्ताव करना सीखना चाहिए।'

बता दें कि करीना फिलहाल 18 ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं जिनके लिए वे शूटिंग भी करेंगी। खबरो के अनुसार दिसंबर में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.