Friday, Jun 09, 2023
-->
kareena kapoor khan share throwback photo of babita and randhir kapoor sosnnt

करीना कपूर ने अपने मम्मी-पापा की यह रोमांटिक फोटो की शेयर, दी ढेर सारी बधाइयां

  • Updated on 4/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। ऐसे में आए दिन वे अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी मां बबीता (babita) के जन्मदिन के खास मौके पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जोकि खूब वायरल हो रही है।

पति डेनियल ने सनी लियोन का जमकर बनाया मजाक, कहा- घर का कोई काम नहीं करती...

करीना ने मां बबीता को दी जन्मदिन की बधाइयां
इस तस्वीर में बबीता के साथ रणधीर कपूर (randhir Kapoor) भी नजर आ रहे हैं। दोनों की जवानी की ये तस्वीर बेहद प्यारी लग रही है। इस तस्वीर में बबीता रणधीर कपूर के साथ एक रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे क्वीन।

रिलीज हुआ सलमान के यूट्यूब चैनल पर उनका पहला गाना, कहा- फिजिकली दूर रहो ना...

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी अपनी मां बबीता को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि करीना और करिश्मा, दोनों ही अपनी मां के बेहद करीब हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Birthday Queen ❤️❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Apr 19, 2020 at 10:20pm PDT

आदित्य नारायण ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा! देखिए, लॉकडाउन के बीच हुई ये खास मुलाकात...

बबीता के प्यार में पागल थे रणधीर
वहीं बर्थडे की खास मौके पर आज हम आपको बबीता और रणधीर की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'कल आज और कल' से हुई थी। फिल्म में रणधीर के साथ बबीता लीड रोल में थी। इस दौरान रणधीर बबिता की खूबसूरती पर मर मिटे। इस फिल्म के बाद से ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार करने लगे। उन्होंने अपने पिता राज कपूर से कहा कि वह बबिता से शादी करना चाहते हैं, लेकिन तब कपूर खानदान में किसी अभिनेत्री से शादी करना अच्छा नहीं माना जाता था। रणधीर कपूर ने अपने पिता की गन हाथ में लेकर कहा कि बस बबिता और कोई भी नहीं। मजबूरन राजकपूर को इस शादी के लिए तैयार होना पड़ा। 1971 में बबीता और रणधीर की शादी हुई और बबिता ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।

Lockdown के दौरान हिप-हॉप करती हुई नजर आईं दिशा पाटनी, Video हुआ वायरल

बाद में बबिता और रणधीर के बीच तनाव बढ़ने होने लगा।बबिता रणधीर के कुछ काम ना करने से परेशान थी। एक दिन ऐसा आया जब कपूर खानदान को छोड़कर वह अपने मायके आरके कॉटेज रहने चली गईं। बबिता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के करियर पर फोकस किया। दोनों का करियर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान के विरोध के बाद भी बनाया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.