Friday, Sep 22, 2023
-->
kareena kapoor khan shared photo of upcoming film , wrote ''''''''best team ever''''''''

करीना कपूर खान की इस फिल्म की शूटिंग खत्म, फोटो शेयर कर लिखा- ‘बेस्ट टीम एवर’

  • Updated on 11/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों एक्ट्रेस के साथ-साथ अब प्रोड्यूसर भी बन गई है। जिसकी शुरुआत उन्होंने हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म के साथ की है| बतौर प्रोड़्यूसर करीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शुटिंग भी खत्म कर ली है| शुटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है| पहली फोटो में करीना ने हाथ में एक क्लैपबोर्ड पकड़ा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है ‘बेस्ट टीम एवर’ चेहरे पर मुस्कान लिए करीना कैमरे को पोज दे रही है| वहीं अगर करीना के आऊटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्राउन कोट पहना हुआ है जिसको बंधे बालों के साथ कैरी किया है|  

करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
करीना अगली फोटो में हसंल मेहता को केक खिलाती दिखाई दे रही है| तस्वीरों में आप टीम की खुशी साफ तौर पर देख सकते है| एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फिल्म की पूरी टीम के साथ भी पोज देते हुई पोस्ट शेयर की है. जिसके कैप्शन में करीना ने लिखा है :- ‘जैसा कि वह कहते है, यह सफर, कभी मंजिल नहीं, इसे सार्थक बनाएं’ | बता दें कि करीना ने फिल्म की शुटिंग इसी साल अक्टूबर मे शुरु की थी| इस फिल्म के जरिए करीना बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है| जिसकी को-प्रोड्यूसर एकता कपूर है|

हंसल मेहता ने की करीना की जमकर तारीफ

हाल ही में हंसल मेहता ने करीना कपूर खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया था| हंसल ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उनके साथ काम करने बहुत अच्छा था, उनके साथ कठिन सीन्स को करने में उतना ही मजा आया जितना राजकुमार राव, मनोज और प्रतीक के साथ, यह मेरे लिए बहुत खास है| करीना ने भी अन्य पोस्ट शेयर कर लिखा- एक निर्देशक अभिनेता, हमेशा आसान, तेज और शांत, जल्द मिलते है मुंबई,|

करीना कपूर खान ने हाल ही सुजोय घोष के द्वारा निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शुटिंग पूरी की है| यह फिल्म जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है| इसमे जहदीव अहलावात और वियज वर्मा मुख्य भूमिकाओ में है| फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी|   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.