Tuesday, May 30, 2023
-->
Kareena kapoor khan shares first post on instagram after her delivery sosnnt

मां बनने के बाद Kareena ने शेयर की फोटो, सैफ को लेकर कही ये बात

  • Updated on 2/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सैफ-करीना (kareena kapoor khan) के घर दूसरी बार किलकारिया गूंजी हैं। हाल ही में उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है जिनका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। वहीं बच्चे की जन्म के दो दिन बाद करीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब वह घर वापस लौट आई हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिय रहने वाली करीना अब बच्चे के जन्म के बाद दोबार से एक्टिव हो गई हैं।

तो क्या ये होगा करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम? पहले ही कर लिया था Decide

डिलीवरी के बाद Kareena के शेयर किया यह पोस्ट
डिलीवरी के बाद करीना ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने सैफ की आगामी फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) की रिलीज डेट बताई है। करीना ने लिखा कि 'ठहाकों के साथ डर से चिल्लाने के लिए तैयार रहें। 10 सितंबर को रिलीज हो रही है भूत पुलिस। फिल्म में उनके अलावा अर्जुन कपूर (arjun kapoor), यामी गौतम (yami gautam) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी नजर आएंगे। 

घर के इस सदस्य पर गया है Kareena का छोटा बेटा
वहीं सभी बेबी की पहली झलक देखने को भी बेकरार हैं। भले ही फैंस को नन्हे मेहमान की पहली झलक देखने के लिए थोड़ा इनतजार करना पड़ सकता है लेकिन नाना रणधीर कपूर ने कि ये खुलासा कर दिया है कि सैफ-करीना का दूसरा बेटा किसके जैसा दिखता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बच्चे के बारे में बात करते हुए रणधीर कपूर (randhir kapoor) ने बताया कि ना तो वह करीना पर गया है और ना ही सैफ पर जैसा दिखता है, वह अपने बड़े भाई तैमूर की तरह बैहद क्यूट है। 

घर के इस सदस्य पर गया है Kareena का छोटा बेटा, नाना रणधीर कपूर ने किया खुुलासा

बता दें कि करीना और सैफ ने जन्म से पहले ही बच्चे का नाम सोच लिया था। दरअसल, जब तैमूर (taimur ali khan) के नामकरण के दौरान सैफ अपने बेटे का नाम फैज रखना चाहते थे लेकिन करीना चाहती थी उनके बेटे का नाम तैमूर हो। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि तैमूर की डिलीवरी से एक रात पहले सैफ ने मुझसे पूछा कि क्या मैं तैमूर नाम को लेकर कंफर्म हूं क्योंकि उन्होंने बच्चे के लिए फैज नाम पंसद किया था।

करीना ने आगे कहा कि मैं तैमूर नाम को लेकर अड़ी रही क्योंकि मैं अपने बच्चे को फाइटर बनाना चाहती हूं और तैमूर का मतलब लोहा होता है। वहीं अब ये कयास लगाया जा रहा है कि करीना अपने दूसरे बेटे का नाम फैज रख सकती हैं। आपको बता दें कि तैमूर के को लेकर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

डिलिवरी से पहले करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये खास वीडियो

करीना कपूर खान के बेटा होगा या बेटी, ज्योतिष ने की भविष्यवाणी

Video: नोरा फतेही ने किया बड़ा खुलासा- तैमूर अली खान से करना चाहती हैं शादी 

करीना कपूर नए घर में करेंगी नन्हें मेहमान का स्वागत, शेयर की फोटो 

प्रेग्नेंट करीना कपूर ने किया ये बड़ा ऐलान, गर्भावस्था के अनुभवों पर लिखेंगी बुक 

करीना ने महिलाओं के Period Leave को लेकर की चर्चा, खुद के अनुभव को किया शेयर 

फोटोग्राफर्स पर कुछ इस तरह गुस्से से चिल्लाए तैमूर, वीडियो हो रहा वायरल 

करीना ने अपनी सास को कहा दुनिया की सबसे Coolest महिला, ऐसे किया बर्थडे विश 

बेटे का नाम तैमूर रखने पर हुआ था हंगामा, अब करीना ने किया दूसरे बच्चे के नाम का खुलासा

 

comments

.
.
.
.
.