Monday, Mar 27, 2023
-->
kareena kapoor khan was gifted a painting of taimur ali khan by fans in australia

T-20 वर्ल्डकप में इस कदर करीना ने बिखेरे जलवे, गिफ्ट में मिला तैमूर का Potrait

  • Updated on 11/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। करीना अपने कुशल अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वहीं हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें T-20 वर्ल्डकप की है। करीना को  T-20 वर्ल्डकप Trophy को अनवील करने के लिए मेलबर्न बुलाया गया था।

इस दौरान करीना ने शिमरी सिल्वर गाउन पहना हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। करीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस भी उसे बेहद पसंद कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sparkly Dress by @michaelcostello Makeup and Hair by @makeupbypompy Styled by @tanghavri Team @poonamdamania @nainas89 ❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on Nov 2, 2019 at 2:28am PDT

वहीं इस इवेंट के दौरान करीना को अपनी फैंस की ओर से एक उपहार भी मिला। फैंस ने करीना को तैमूर की पैंटिंग गिफ्ट की है। वहीं कुछ समय पहले मामी फेस्टिवल (mami festival) के दौरान करीना ने फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) को लेकर एक शर्त रखी थी। करीना ने फिल्म की पेमेंट को लेकर कहा कि मुझे भी उतना ही पेंमेट किया जाए जितना अक्षय कुमार को दिया जा रहा है।

Mami Festival: रेड कारपेट पर छाएं ये सितारे, करीना कपूर पर टिकी सबकी नजर

मुझे भी दो अक्षय जितनी फीस
दरअसल, इस दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने करीना से पूछा कि... क्या वह फिल्म से इसलिए बाहर हुई हैं क्योंकि उन्हें कम पेमेंट की जा रहा है। इसके जवाब में करीना ने कहा 'फिल्म छोड़ने के कई कारण हैं, लेकिन ये तो नहीं है। उन्होंने आगे ये भी कहा मुझे पसंद है कि मुझे मेरे कोस्टार जितना ही पेमेंट मिले। इसके बाद करण जौहर ने उनसे कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि 'गुड न्यूज' में आपको उतना ही पेमेंट किया जा रहा है, जितना अक्षय कुमार (akshay kumar) को। फिर करीना ने इस पर कहा, 'कृप्या करके मुझे उतना पेमेंट करो जितना अक्षय कुमार को किया है। ...वरना मैं मामी से बाहर चली जाऊंगी'।

'गुड न्यूज' को लेकर करीना ने करण जौहर से कहा- मुझे भी दो अक्षय जितनी फीस नहीं तो....

ये होंगे करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें, करीना ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म ‘जब वी मेट’, ‘अशोका’, ‘चमेली’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ओमकारा’ जैसी शानदार फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री अब फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार संग काम करती हुई नजर आएंगी।

comments

.
.
.
.
.