नई दिल्ली/टीम डिडिटल। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म में करीना कपूर आइटम नंबर करते नजर आएंगी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि करीना कपूर फिल्म में स्पेशल सॉन्ग नहीं करेंगी। इस बात की पुष्टि फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने की है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे करीना के आइटम नंबर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'दबंग 3 के स्पेशल सॉन्ग के लिए करीना कपूर को अप्रोच नहीं किया गया है। जल्द ही इस बात को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।'
'दबंग 3' में एक बार फिर करीना लगाएंगी सलमान के साथ ठुमके
वहीं फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल से शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘दबंग 3 के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा होगा। मैंने दबंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब दबंग 3 भी बनने जा रही है। दबंग और दबंग 2 की रिलीज के बाद हमने बहुत बड़ा समय लिया है लेकिन अब हम बहुत जल्द दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं।'
बता दें कि इस बार भी फिल्म को सलमान के भाई अरबाज खान ही प्रोड्यूस करेंगे और इसे डायरेक्ट प्रभु देवा करेंगे। वहीं इसी साल सलमान की और भी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसे लेकर वे चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान ने अपनी आगमी फिल्म ‘किक 2’ की रिलीज डेट को बदलने का मन बनाया है।
'इश्कबाज' एक्ट्रेस सुरभि ने करीना-प्रियंका के एपिसोड को बताया 'Fake and Boring'
कुछ दिन पहले ‘किक 2’ के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने ट्विट कर बताया था कि फिल्म 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। वहीं अब सलमान खान इस साल क्रिसमस के मौके पर ‘दबंग 3’ को रिलीज करना चाह रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि ये फिल्म काफी वक्त से अटकी पड़ी है और अप्रैल से फिल्म फ्लोर पर भी आ जाएगी। इस वजह से सलमान ने ‘दबंग 3’ को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज