Saturday, Sep 30, 2023
-->
kareena-kapoor-khan-will-not-be-seen-in-a-item-song-in-dabangg-3

'दबंग 3' में करीना नहीं लगाएंगी सलमान के साथ ठुमके, अरबाज ने किया Confirm

  • Updated on 2/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिडिटल। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म में करीना कपूर आइटम नंबर करते नजर आएंगी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि करीना कपूर फिल्म में स्पेशल सॉन्ग नहीं करेंगी। इस बात की पुष्टि फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने की है।

Navodayatimes

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे करीना के आइटम नंबर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'दबंग 3 के स्पेशल सॉन्ग के लिए करीना कपूर को अप्रोच नहीं किया गया है। जल्द ही इस बात को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।'

 'दबंग 3' में एक बार फिर करीना लगाएंगी सलमान के साथ ठुमके

वहीं फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल से शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘दबंग 3 के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा होगा। मैंने दबंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब दबंग 3 भी बनने जा रही है। दबंग और दबंग 2 की रिलीज के बाद हमने बहुत बड़ा समय लिया है लेकिन अब हम बहुत जल्द दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं।' 

Navodayatimes

बता दें कि इस बार भी फिल्म को सलमान के भाई अरबाज खान ही प्रोड्यूस करेंगे और इसे डायरेक्ट प्रभु देवा करेंगे। वहीं इसी साल सलमान की और भी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसे लेकर वे चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान ने अपनी आगमी फिल्म ‘किक 2’ की रिलीज डेट को बदलने का मन बनाया है। 

'इश्कबाज' एक्ट्रेस सुरभि ने करीना-प्रियंका के एपिसोड को बताया 'Fake and Boring'

कुछ दिन पहले ‘किक 2’ के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने ट्विट कर बताया था कि फिल्म 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। वहीं अब सलमान खान इस साल क्रिसमस के मौके पर ‘दबंग 3’ को रिलीज करना चाह रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि ये फिल्म काफी वक्त से अटकी पड़ी है और अप्रैल से फिल्म फ्लोर पर भी आ जाएगी। इस वजह से सलमान ने ‘दबंग 3’ को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.