Wednesday, Dec 06, 2023
-->
kareena-kapoor-not-working-in-hindi-medium-2-opposite-irrfan-khan

करीना कपूर ने इरफान की 'ह‍िंदी मीड‍ियम 2' से किया किनारा, पढ़ें वजह

  • Updated on 2/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिडिटल। सबकी चहेती करीना कपूर खान अपने स्टाइल को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। वहीं उनके बेटे तैमूर भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि तैमूर इतने प्यारे है कि मीडिया उनका पीछा ही  नहीं छोड़ती।

इन द‍िनों करीना अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' की शूट‍िंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले खबरें आ रहीं थी कि करीना इरफान खान के साथ फिल्म 'ह‍िंदी मीड‍ियम' में भी नजर आएंगी। लेकिन ताजा खबरों के अनुसार करीना ने इस फिल्म में काम करने से मना कर द‍िया है, जिसकी वजह है कम फीस। 

शाहरुख, अनिल कपूर समेत कई सितारों ने किया ये बड़ा स्कैम, केस हुआ दर्ज

खबरें हैं कि करीना कपूर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही इसमें काम करने को हां कह दिया था। लेकिन जब फीस की बात हुई तो करीना ने  8 करोड़ रुपये की मांग की और प्रोड्यूसर्स इतना पैसा देने के लिए तैयार नहीं थे। फिल्म के निर्माता करीना को 5 करोड़ रुपये देने को तैयार थे।

फिल्म से करीना का नाम हटने के बाद निर्माता नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं। वैसे निर्माताओं की ल‍िस्ट में टॉप पर राध‍िका आप्टे का नाम है। अब देखना ये है कि इस फिल्म में इरफान के साथ कौन नजर आएगा। 

पायलट अभिनंदन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सितारे, कहा घर वापस आ जाओ...

बता दें कि पहले वाली 'ह‍िंदी मीड‍ियम' में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नजर आई थी और इस फिल्म को सभी ने काफी पसंद किया था। 

एक ही दिन रिलीज होने पर भी एक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी ये फिल्में

बता दें करीना कपूर इन द‍िनों करण जौहर की 'गुड न्यूज' के अलावा फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं। तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार है। वहीं करीना कपूर इश्क एफएम में रेडियो शो भी होस्ट करती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.