Wednesday, Jun 07, 2023
-->
kareena-kapoor-saif-ali-khan-karisma-kapoor-celebrate-babita-kapoors-birthday

करीना, करिश्मा सहित पूरे परिवार ने कुछ ऐसे मनाया बबिता कपूर का बर्थडे

  • Updated on 4/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में बॉलावुड अभिनेत्री और करिश्मा- करीना की मां बबिता का जन्मदिन था। उनके 70वें जन्मदिन पर पार्टी रखी गई। 

 

A post shared by Veblr (@veblr) on

जिसमें बेटी करीना और दामाद सैफ अली खान कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। सैफ अली खान नवाबी लुक में दिखे तो वहीं करीना वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं। 

 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

 

A post shared by Peeping Moon (@peepingmoon) on

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा भी अपनी नानी के बर्थ डे पार्टी में दिखीं। समायरा अपनी मॉम करिश्मा के साथ पार्टी में नजर आईं। वहीं पार्टी में बबिता के साथ सभी ने खूब फोटो शूट कराया। बबिता, रणधीर कपूर, कुनाल कपूर और करिश्मा संग फैमली के कई लोग नजर आए। 

करिश्मा कपूर अपने पिता रणधीर कपूर संग फोटो खिंचवाती दिखीं। पार्टी में बबिता और रणधीर कपूर दोनों ने ही एक ही रंग ब्लैक कपडे़ पहन रखे थे।

 

A post shared by A Stars Real Life (@astarreallife) on

बबिता के जन्मदिन के मौके पर रीमा जैन अपने दोनों बेटों के साथ नजर आईं। रीमा बेटे आदर और अरमान जैन के साथ इस पार्टी में आई थीं।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.