Tuesday, May 30, 2023
-->
kareena or deepika in the run for sita in ramayan sosnnt

रामायण: Sita के रोल को लेकर करीना और दीपिका के बीच छिड़ी जंग

  • Updated on 5/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की बड़ी बजट  फिल्म नाम 'रामायण' (ramayan) को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही है। खबरें थी कि फिल्म में रितिक रोशन (hrithik roshan) भगवान राम नहीं बल्कि रावण का किरदार निभाएंगे और माता सीता के रोल में दीपिका पादुकोण को साइन किया गया है।

Ramayan में सीता बनीं दीपिका के Ram बनेंगे साउथ के यह सुपरस्टार

सीता के रोल को लेकर करीना और दीपिका के बीच छिड़ी जंग
लेकिन अब बताया जा हा है कि फिल्म में सीता के किरदार के लिए बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को भी साइन किया जा सकता है। करीना और दीपिका के नामों पर खूब मासान मचा हुआ है। फिल्महाल मेकर्स इसपर विचार कर रहे हैं।

Ramayan: Deepika Padukone & Kareena Kapoor Khan In The Run For Sita In This  Hrithik Roshan & Mahesh Babu Starrer?

बता दें कि भगवान राम के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) को कास्ट करने की बात चल रही है। सूत्रों के मुाबिक, जब मधु ने महेश बाबू को फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी। मधु के अनुसार महेश बाबू राम के किरदार के लिए बिल्कुल फिट रहेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि महेश बाबू की मासूमियत राम के किरदार के लिए बखूबी जमेगी। हालांकि अब तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

खास बात बता दें कि हाल ही में तान्हाजी फिल्म निर्माता-निर्देशक ओमराउत ने भी अपनी 3डी फिल्म आदिपुरुष का ऐलान किया था जिसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे हैं। जबकि सैफ अली खान की एंट्री रावण के रोल के लिए हुई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म में कृति सेनन सीता के किरदार में दिखेंगी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

दीपिका फैंस के लिए आई Good News! धूम 4 में विलेन का किरदार निभा सकती हैं दीपिका पादुकोण

रितिक रोशन की 'वॉर' ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

 'वॉर' की ग्रैंड सक्सेस के बाद 'क्रिश 4' की तैयारी में जुंटे रितिक और राकेश रोशन

रणवीर नहीं बल्कि रितिक की सीता बनेंगी दीपिका, कुछ ऐसी होगी Love Story

WOW! क्रिश 4' में हुई शाहरुख खान की एंट्री, करेंगे ये काम 

बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस की FAVOURITE हैं दीपिका, कहा- वह मेरी बहन जैसी हैं...

दीपिका के Birthday Bash में आलिया संग पहुंचे रणबीर कपूर, देखें वायरल Video

शाहरुख की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण का होगा अतरंगी रोल, हुआ खुलासा 

दीपिका पादुकोण ने बदला अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल का नाम, ये है वजह! 

इंस्टाग्राम, ट्विटर पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका ने शेयर किया Audio, बताई ये बड़ी वजह

comments

.
.
.
.
.