Sunday, Jun 04, 2023
-->
karishma kapoor gives donation to pm cares fund sosnnt

कोरोना से जंग में अब करिश्मा कपूर आई आगे, किया इतना दान

  • Updated on 4/4/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (coronavirus) का कोहराम पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन (lockdown) कर दिया गया है। वहीं देशबंदी होने की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं तो कई कोरोना पॉजिटिव लोग आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी (pm modi) के अपील के बाद पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर देश की सहायता के लिए आगे आया है।

Corona lock down का उल्लंघन करने वाले 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे सरकारी क्वॉरेंटाइन में

करिश्मा ने किया दान
इस लिस्ट में अब कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का भी नाम जुड़ चुका है। जी हां, हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने भी 'पीएम केयर्स फंड' में अपना योगदान दिया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

We donated , please donate too.. a small contribution can help so many lives..🙏🏼 #indiafightscorona #jaihind🇮🇳

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Apr 1, 2020 at 11:33pm PDT

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'हमने डोनेट किया, आप भी प्लीज डोनेट करें...एक छोटा-सा योगदान कई जिंदगियों को बदल सकता।'

OPD बंद है तो न हों परेशान, टेलीफोन के जरिए मिलेगा इलाज!

करीना और सैफ हो रहे हैं ट्रॉल
वहीं करिश्मा से पहले करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी राहत का हाथ आगे बढ़ाया है। बता दें कि सैफ और करीना ने पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) में दान ना करके कुछ ग्लोबल एजेंसियों में की मदद करने का फैसला किया है। इनमें से यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (IAHV) जैसे नाम शामिल हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🙏🏻

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Mar 31, 2020 at 3:37am PDT

लेकिन शायद यह बात लोगों को रास नहीं आई। जब करीना ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी तो लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।

सलमान पर टूटा दुखों का पहाड़, भतीजे के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल

सारा ने भी दान किए पैसे
वहीं सैफ की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी राहत का हाथ आगे बढ़ाया है। सारा ने पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) में दान दिया है लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कितनी धनराशि उन्होंने दान में दी है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.