Friday, Dec 08, 2023
-->
karishma kapoor insta pics goes viral

अपनी गर्ल गैंग के साथ करिश्मा ने की जमकर मस्ती, वायरल हो रही तस्वीरें

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन करिश्मा कपूर (karishma kapoor) भले ही आजकल पड़े पर्दे से दूर हैं लोकिन सोशल मीडिया (social media) पर अपनी फोटोज के जरिए वो अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं। जी हां, करिश्मा को अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है। वहीं इस वीकेंड करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्ल गैंग के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें मलाइका अरोड़ की बहन अमता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं। 

अपने गाने 'ओ साकी साकी' के नए वर्जन से खुश नहीं हैं कोएना मित्रा, कहा- ये बेहद खराब है

फोटो देखकर तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है सभी ने जमकर वीकेंड एंजॉय किया है। वहीं सभी काफी कूल अंदाज में भी दिख रहे हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🍸 #chill

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Jun 24, 2019 at 1:12pm PDT

बिते दिनों करिश्मा अपनी बहन करीना और सैफ के साथ लंदन में छुट्टी मना रही थीं, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायर हुईं। वहीं अपने जन्मदिन पर करिशमा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनका बिकनी लुक नजर आया। 

क्या लेडी सलमान बनने की राह पर चल पड़ी हैं कंगना रनौत

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love urself at every age 😇 #nofilter #birthdaymood

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Jun 25, 2019 at 4:03am PDT

करिश्मा की हॉट बिकनी फोटो 
इन तस्वीरों में करिश्मा ने ब्लैक कलर की बिकनी में स्विमिंग पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। वहीं 45 साल की हो गई करिश्मा इस तस्वीरों में बेहद हॉट लग रही हैं। करिश्मा भले ही पिछले कुछ सालों से पर्द से नदारत चल रही हैं लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं। 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी #BoycottKangana का समर्थन किया

Navodayatimes

करिश्मा कपूर पर अपना पहला हक जताता था ये भारतीय क्रिकेटर 
वहीं एक दिलचस्प बात बता दें कि करिश्मा का दीवाना एक भारतीय क्रिकेटर भी था। ये कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) थें। जी हां, विराट करिश्मा के इतने बड़े दीवाने थे कि वो उनकी कोई भी फिल्में देखना नहीं भूलते थे। इतनी ही नहीं किसी मैगजीन में अगर करिश्मा की फोटो छपती थी तो चीकू यानि कि विराट सबसे पहले उस पर अपना अधिकार जमाते।  वहीं आज भी जब कोई करिशमा का नाम विराट के सामने लेता है तो वो शर्माने लगते हैं। खास बात बता दें कि जब विराट ने पहली बार अपनी पत्नी अनुष्का (anushka sharma) को देखा था तो उन्हें वो कोफी हद तक करिशमा की तरह लगी थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.