Thursday, Sep 21, 2023
-->
karthik-kiara''''s superb chemistry seen in ''''aaj ke baad'''' song from satyaprem ki katha

'सत्यप्रेम की कथा' का टाइटल सॉन्ग Aaj Ke Baad हुआ रिलीज, कार्तिक-कियारा की दिखी शानदार केमेस्ट्री

  • Updated on 6/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'सत्यप्रेम की कथा' के शानदार ट्रेलर और चार्टबस्टर गाना 'नसीब से' के बाद, अब मेकर्स इसका टाइटल सॉन्ग जारी किया है, जिसके बोल 'आज के बाद' है। ये गाना प्योर लव स्टोरी की धुन पेश करता है। फिल्म के टीजर में गाने की एक झलक देखने के बाद से ही इस गाने का दर्शकों को इंतजार रहा है।

'सत्यप्रेम की कथा' का टाइटल सॉन्ग 'आज के बाद' हुआ रिलीज
इस गाने को आइकोनिक बड़ौदा पैलेस में खूबसूरती से शूट किया गया है। गाने के विजुअल्स लार्जर देन लाइफ विजुअल्स की तरह दिख रहें है। वैसे साजिद नाडियाडवाला हमेशा बड़े पैमाने पर शूटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और सत्यप्रेम की कथा में भी प्रोडक्शन वैल्यू  का ये नजारा देखा जा सकता है। इस गाने को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार द्वारा खूबसूरती से गाया गया हैं और इसका म्यूजिक और लीरिक्स मनन भारद्वाज ने दिए हैं।

अपनी दिल को छू लेने वाली रोमांटिक धुन के साथ, यह गाना यकीनन 'केसरिया' और 'कबीरा' जैसे आइकोनिक रोमांटिक गानों जितना ही खूबसूरत है। इसके अलावा, गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री उन्हें शाहरुख-काजोल और रणबीर-दीपिका जैसी बॉलीवुड की प्रतिष्ठित जोड़ियों की लीग में खड़ा करती है।

'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.