Thursday, Mar 23, 2023
-->
kartik aaryan aanounces the release date of pati patni aur woh trailer

कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर कर चिंटू त्यागी को किया इंट्रोड्यूस, आज होगा ट्रेलर रिलीज

  • Updated on 11/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) इन दिनों अपनी आगमी फिल्म 'पति पत्नी और वो' (pati patni aur woh) को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक मजेदार अंदाज में अपने किरदार चिंजू त्यागी को सभी से इंट्रोड्यूस करवाते हुए नजर आ रहे हैं।  

Pati Patni Aur Woh के पोस्टर हुए आउट, दमदार लुक में नजर आए कार्तिक, भूमि और अन्नया

कार्तिक ने अपने किरदार को किया इंट्रोड्यूस
इसके साथ उन्होंने ये भी बताया है कि आज 4 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर (trailer) लॉन्च होगा। वहीं फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट्स आते रहते हैं।

इसी बीच खबर आई है कि फिल्म में गोविंदा (govinda) और रवीना टंडन (raveena tandon) की फिल्म 'दुल्हे राजा' (dulhe raja) का हिट सॉन्ग 'अंखियों से गोली मारे' (Ankhiyon Se Goli Maare) का रीक्रिएट वर्जन होगा। 

क्रेजी फैंस के साथ Photo खिंचवाते दिखे कार्तिक, तस्वीरें हुई वायरल

इस गाने का होगा रिक्रिएशन
जी हां, फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने हाल ही में इस हात की जानकारी दी है कि फिल्म को मजेदार बनाने के लिए इस तरह के गाने की जरूरत था। वहीं उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि इस गाने की शूटिंग हफ्ते होगी जिसे (Farah Khan) कोरियोग्राफ करेंगी। 

वहीं देखना ये दिलचस्प होगा कि इस गाने में कार्तिक किसके साथ थिरकते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कार्तिक के अलावा फिल्म में अन्नया पांडे (ananya pandey) और भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं हाल ही में फिल्म से सभी किरदार का पहला लुक जारी किया था जिसमें सभी मजेदार नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म 6 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 गोविंदा और रवीना के इस हिट सॉन्ग का होगा रिक्रिएशन, कार्तिक आर्यन लगाएंगे ठुमके

कृति सेनन करेंगी कैमियो
वहीं कुछ दिन पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल को लेकर एक खास खबर सामने आई थी कि फिल्म में एक खास मेहमान की एंट्री होगी। जी हां, हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ एक लड़की अपने मुंह छुपाकर बैठी है। 

इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आज शूट करने एक स्पेशल मेहमान आई हैं। अनुमान लगाइए कि चिंटू त्यागी के साथ 'लुका छुपी' खेलने के लिए कौन आई है।’ बता दें कि ये लड़की कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) हैं। खबरें हैं कि इसल फिल्म में कृति कैमियो करती हुई नजर आएंगी।  

comments

.
.
.
.
.