Saturday, Apr 01, 2023
-->
kartik aaryan janhvi kapoor and lakshya start preparing for dostana 2

सारा को छोड़ जाह्नवी के साथ दोस्ताना करते दिखे कार्तिक आर्यन, शेयर की ये तस्वीर

  • Updated on 10/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म दोस्ताना (Dostana) के हिट होने के बाद अब दोस्ताना का सीक्वल बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 'दोस्ताना 2' में जाह्नवी कपूर (Jahnvi kapoor) और कार्तिक आर्यन (kartik aryan) लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं कुछ समय पहले फिल्म से तीसरे एक्टर का नाम भी रिवील हुआ था। बता दें करण जौहर (karan johar) ने बताया है कि लक्ष्य (lakshya) इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। 

dostana 2

वहीं हाल ही में तीनों स्टार्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कार्तिक मुस्करा रहे हैं वहीं लक्ष्य भी हंस रहे हैं और जाह्नवी हैरानी वाला एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग जल्द ही पंजाब में शुरू होने वाली हैं। 

'दोस्ताना 2' में इस तीसरे एक्टर की हुई एंट्री, करण जौहर ने किया खुलासा

ये हैं कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं कार्तिक की बात करें तो इन दिनों वो सारा अली खान के साथ 'लव आजकल 2' (luv aajkal 2) की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा कार्तिक 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। जिसमें कार्तिक और अन्नया पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे और भूमि वो के रोल में दिखाई देंगी।  फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

'दोस्ताना 2' के तीसरे लीड एक्टर का नाम हुआ रिवील, तब्बू और विंदू दारा सिंह से है खास रिश्ता

जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट  
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'रूह-अफ्जा' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा जाह्नवी कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी नजर आएंगी। वहीं जाह्नवी निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी।बता दें कि फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.