Wednesday, May 31, 2023
-->
kartik aaryan kirti sanon celebration lohri celebration

'शहजादा' स्टार कार्तिक आर्यन और कृति ने पंजाब में सेलिब्रेट की लोहड़ी, देखें वीडियो

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही बज बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 'शहजादा' तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु' की रीमेक है। फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर को तीन जगह लॉन्च करने की योजना बनाई थी। जिसके बाद मुबंई में ट्रेलर को शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। 13 जनवरी को कार्तिक और कृति ने पंजाब के जालंधर में ट्रेलर लॉन्च करने के लिए शिरकत की है। जिसके बाद आज दोनों स्टार्स पतंगबाजी के लिए कच्छ गए हैं।

पंजाब में कार्तिक आर्यन और कृति ने सेलिब्रेट की लोहड़ी
पंजाब में 'शहाजादा' सेलेब्स का ढ़ोल - नगाडे़ और भांगड़ा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि कार्तिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाब में हुए लोहड़ी कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें पंजाबी लोगों ने अपने गानों पर कार्तिक और कृति को खूब नचाया है। इस मौके पर दोनों स्टार्स के चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है। कार्तिक ने लोहड़ी की वीडियो साझा करते हुए लिखा - 'शहजादा की तरफ से लोहड़ी की लख-लख बधाईयां, यह मेरा पंजाब में पहला लोहड़ी सेलिब्रेशन है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

आपको बता दें कि कार्तिक इस फिल्म के हीरो के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। 'शहजादा' से पहले कार्तिक और कृति की जोड़ी 'लुका छुपी' में नजर आ चुकी है। दोनों स्टार्स के बीच की कैमिस्ट्री काफी अच्छी है।

शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है, प्रीतम द्वारा संगीत दिया गया है, भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन द्वारा फिल्म का निर्माण हुआ है फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

comments

.
.
.
.
.