Friday, Jun 09, 2023
-->
kartik aaryan make fun of sara ali khan old pic

जहां कार्तिक ने उड़ाया सारा की इस तस्वीर का मजाक वहीं आयुष्मान ने की तारीफें

  • Updated on 9/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान (pataudi family) की लाडली बेटी सारा अली खान (sara ali khan) ने हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह (amrita singh) के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जोकि अब सोशल मीडिया (social media) पर आग की तरह वायरल हो रही है। बता दें कि ये सारा की उन दिनों की तस्वीर है जब उनका वजन करीब 100 किलो से ऊपर हुआ करता था।

 गणपति की मूर्ति को छूते हुए सारा ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने कहा- मुस्लिम हो हद में रहो!

उनकी इस तस्वीर पर फैंस के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं  श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor),  आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) ने सारा के इस ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ भी की। लेकिन कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) ने सारा का मजाक बनाते हुए लिखा कि ये लड़की तो सारा की तरह दिख रही है। 

सारा के प्यार में इस कदर दीवाने हुए कार्तिक
बता दें कि इन दिनों बी- टाउन की गलियारों में कार्तिक और सारा के अफेयर्स के खूब चर्चे हो रहे हैं। दोनों को साथ में कई बार क्वालिटि टाइम बीताते हुए देखा गया है। हाल ही में सारा के बर्थडे पर उन्हें सरप्रािज देने कार्तिक बैंकॉक पहुंच गए थें जहां सारा अपनी आगामी फिल्म कुली न.1 की शूटिंग कर रही हैं।       

पीएम मोदी के इस अभियान का दिखा असर, Coolie No.1 में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

इन फिल्मों में सारा आएंगी नजर
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा और कार्तिक ने इम्तियाज अली (imtiaz ali) की फिल्म 'लव आजकल 2' (luv aajkal 2) की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा सारा वरुण धवन (varun dhawan) के साथ 'कुली नंबर वन' (kuli number 1) की रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को वरूण के पिता डेविड धवन (david dhawan) बना रहे हैं। 

फिल्म के प्रोड्यूसर ने किया ट्विट 
आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जी हां, इस फिल्म में प्लास्टिक से बनी कोई भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जोकि वाकई में काबिले तारीफ है। 

सारा को पछाड़ राधिका मदान ने 'अग्रेंजी मीडियम' में मारी बाजी, ऐसा होगा किरदार

इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख (deepsikha deshmukh) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने लिखा है कि 'ये एक छोटी सी कोशिश है, उम्मीद करते हैं कि इसके जरिए हम और लोगों को भी प्रेरित कर सकें। इसे संभव बनाने के लिए मैं फिल्म के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। वहीं वरुण धवन ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का अनुरोध किया है। 

'कुली नं1' का नया पोस्टर आउट, कुली-कुली आवाज देते हुए सारा अली खान आईं नजर

मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाना होगा रीक्रिएट 
वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने एक बात का खुलासा किया था कि फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' रीक्रिएट किया जाएगा। बता दें खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि "मैं तो रस्ते से जा रहा था का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा।'                                                                                              

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.