Sunday, Oct 01, 2023
-->
kartik aaryan shares his upcoming film captain india new poster sosnngt

कार्तिक ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, पायलट के रोल में आए नजर

  • Updated on 7/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) बीते दिनों खूब सुर्खियों में रहे। पहले खबर आई कि एक्टर को करण जौहर (karan johar) की फिल्म 'दोस्ताना 2' (dostana 2) से निकाल दिया गया है जिसके बाद ये भी सुनने को मिला कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की फिल्म 'फ्रेडी' से भी कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं अब एक्टर को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। 

क्या भंसाली की अगली फिल्म में साथ दिखेंगे कार्तिक-दीपिका? वीडियो हुआ वायरल

कार्तिक ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान
दरअसल, कुछ देर पहले कार्तिक ने सोशल मीडिया (social media) पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है। एक्टर के फिल्म का पोस्टर जारी किया है जिसका नाम ‘कैप्टन इंडिया’ (captain india) है। फिल्म के पोस्टर में कार्तिक पायलट के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि "जब एक आदमी कर्तव्य की पुकार से परे चला जाता है बड़े गर्व और सम्मान के साथ, हम आपके लिए लाए हैं #CaptainIndia 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

बता दें कि यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट करेंगे और रोनी स्क्रूवाला व हरमन बावेजा फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए हंसल मेहता ने कहा कि 'फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित जहां यह दर्शाया जाएगा कि कैसे एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रखकर हजारों लोगों की जान बचाता है। मुझे फिल्म में रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा के साथ काम करने की खुशी है और मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.