Saturday, Jun 03, 2023
-->
kartik aryan replied to replacing akshay kumar in his series

अक्षय के पीछे क्यों पड़े हो? सवाल के जवाब में Kartik ने कही यह बात

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/डिजिटल टीम। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। फिल्हाल तो अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' के प्रमोशन में जोरो शोरों से जुटे हुए हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगें। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने अपना ढ़ेर सारा प्यार दिया है। कार्तिक ने अपनी फिल्मों की सफलता से बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल किया है। बीते कुछ समय से एक्टर भूल भुलैया 2, हेरा फेरी 3 और हाउसफुल की सीरीज को लेकर काफी लाइमलाइट में रहे थे। कई लोगों का कहना था कि कार्तिक की नजर अक्षय कुमार की सीरिज्स पर है, अब एक्टर ने इन सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं।

'भूल भुलैया 2' पर कार्तिक का रिएक्शन
बता दें कि कार्तिक ने हाल ही में पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में शिरकत की। जिसमें रजत शर्मा ने एक्टर से पूछा कि 'आपने अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2 छीन ली ?' इस पर कार्तिक कहते हैं कि 'सर वो मैंने छीनी नहीं है, मैं अक्षय कुमार की बहुत बड़ा फैन रहा हूं, और उनका फैन हूं। लेकिन कई बार ये सारे फैसले प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का होते है, वही तय करते हैं कि कौन सी फिल्म कौन करेगा।'

सीक्वल्स में प्रोफेशनल हैं एक्टर
कार्तिक से दूसरा सवाल पूछा गया कि वो अक्षय के पीछे क्यों पड़े हैं ? हेरा फेरी से लेकर हाउस फुल भी आप लेना चाहते हैं ?एक्टर कहते हैं कि 'मैं लेना नहीं चाहता सर, मुझे कई बार ऑफर की जाती है फिल्म्स। प्रोड्यूसर्स को लगता है कि इसके कंधे पर सीक्वल को रखा जा सकता है। जिसकी वजह है कि उन्हें दिखता है कि मैं सीक्वल में कितना प्रोफेशनल हूं, कितना क्रिएटिवली रहूंगा। कई सीक्वल्स में बहुत प्रेशर भी होता है।'

'नहीं चाहता किसी को कॉपी करूं'
बता दें कि पिछले साल हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर  काफी सफल रही थी। इसको लेकर भी रजत शर्मा ने कार्तिक से एक सवाल किया, कि 'भूल भुलैया 2 हिट हुई, लोग बोले अक्षय कुमार की कॉपी कर दी ?' इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि 'सर फिल्म मैंने अपने तरीके से की है। फिल्म में अगर कुछ भी ऊपर नीचे होता तो जनता का फैसला वो नहीं आता, जो आया। मुझे पता है कि बच्चे-बड़े, रूब बाबा के कपड़ो तक में मेरे सामने आए हैं। स्टेप्स से लेकर बातचीत को कॉपी किया है । लेकिन मैं कभी नहीं चाहता कि किसी को कॉपी करूं, अगर सीक्वल है तो मैं जॉनर कॉपी करता हूं।' 
   

comments

.
.
.
.
.